नई दिल्ली :IPL का 9वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम रहा. इस सीजन में केकेआर ने अपने जीत के अभियान की शुरुआत अपने दूसरे मैच से की है. इस जीत को हालिस करने में केकेआर के कुछ धुरंधर ने अहम भूमिका निभाई है. लेकिन इन खिलाड़ियों में से एक 19 साल का गेंदबाज केकेआर के लिए ब्रह्मास्त्र साबित हुआ. इस गेंदबाज ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में ही आरसीबी के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए. आखिर कौन हैं ये स्टार खिलाड़ी, जिसने अपने बेहतरीन प्रदर्शन क्रिकेट के दिग्गजों सहित लोगों को खूब प्रभावित किया है.
दिल्ली के रहने वाले सुयश शर्मा अभी 19 साल के हैं. 6 अप्रैल के खेले गए आईपीएल के 9वें मुकाबले में उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. कप्तान नीतीश राणा की कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुयश को इस मैच में डेब्यू का चांस दिया था. सुयश को KKR टीम में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया था. केकेआर में सुयश ने वेंकटेश अय्यर को रिप्लेस किया और अपने आईपीएल करियर में डेब्यू करते ही चमक गए. इस लीग में केकेआर की जीत के अभियान का आगाज करने में सुयश शर्मा ने मेन रोल प्ले किया है. सुयश ने डेब्यू करते ही ताबड़तोड़ गेंदबाज की और आरसीबी के खिलाफ 9वें मैच में 3 विकेट चटकाए.