दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Suyash Sharma : IPL डेब्यू में RCB के खिलाफ किया धमाकेदार प्रदर्शन, जानें कौन हैं ये मिस्ट्री बॉलर - केकेआर बनाम आरसीबी

Suyash Sharma 3 wickets haul in IPL debut : कोलकाता नाइट राइडर्स के सुयश शर्मा अपने आईपीएल डेब्यू से ही खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. शर्मा ने IPL के 9वें मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ अपनी गेंदबाजी का शानदार नजारा पेश किया है. इसके चलते शर्मा ने दिग्गजों सहित फैंस को काफी अट्रैक्ट किया है.

Suyash Sharma
सुयश शर्मा

By

Published : Apr 7, 2023, 1:40 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 1:56 PM IST

नई दिल्ली :IPL का 9वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम रहा. इस सीजन में केकेआर ने अपने जीत के अभियान की शुरुआत अपने दूसरे मैच से की है. इस जीत को हालिस करने में केकेआर के कुछ धुरंधर ने अहम भूमिका निभाई है. लेकिन इन खिलाड़ियों में से एक 19 साल का गेंदबाज केकेआर के लिए ब्रह्मास्त्र साबित हुआ. इस गेंदबाज ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में ही आरसीबी के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए. आखिर कौन हैं ये स्टार खिलाड़ी, जिसने अपने बेहतरीन प्रदर्शन क्रिकेट के दिग्गजों सहित लोगों को खूब प्रभावित किया है.

दिल्ली के रहने वाले सुयश शर्मा अभी 19 साल के हैं. 6 अप्रैल के खेले गए आईपीएल के 9वें मुकाबले में उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. कप्तान नीतीश राणा की कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुयश को इस मैच में डेब्यू का चांस दिया था. सुयश को KKR टीम में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया था. केकेआर में सुयश ने वेंकटेश अय्यर को रिप्लेस किया और अपने आईपीएल करियर में डेब्यू करते ही चमक गए. इस लीग में केकेआर की जीत के अभियान का आगाज करने में सुयश शर्मा ने मेन रोल प्ले किया है. सुयश ने डेब्यू करते ही ताबड़तोड़ गेंदबाज की और आरसीबी के खिलाफ 9वें मैच में 3 विकेट चटकाए.

केकेआर के गेंदबाज सुयश शर्मा

IPL डेब्यू में चमके सुयश शर्मा
इस मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाज केकेआर के स्पिनर्स का सामना नहीं कर पाए. वहीं, इस 19 साल का ये लेग स्पिनर आरसीबी के बल्लेबाजों पर ज्यादा भारी पड़ गया. सुयश शर्मा के तिकड़म में बल्लेबाज फंसते चल गए. सुयश ने आरसीबी के खिलाफ चार ओवरों में गेंदबाजी की और इस पारी में उन्होंने 30 रन खर्च करके 3 विकेट अपने नाम किए. इन तीन विकेटों के रूप में सुयश ने आरसीबी के अनुज रावत, कर्ण शर्मा और दिनेश कार्तिक को आउट किया. सुयश का जन्म 15 मई को 2003 में हुआ था. 2023 के आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता फ्रेंचाइजी ने सुयश को 20 लाख रुपये खर्च करके खरीदा था. सुयश ने भी केकेआर के दाव को इस मैच में अपने प्रदर्शन से सही साबित कर दिखाया है.

सुयश शर्मा ने आईपीएल डेब्यू में झटके तीन विकेट

पढ़ें-KKR vs RCB IPL 2023 : कोलकाता के इन खिलाड़ियों का रहा दबदबा, शार्दुल की आतिशी बल्लेबाजी के कायल हुए फैंस

Last Updated : Apr 7, 2023, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details