दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Nitish Rana Prank On April Fools Day : कूल कैप्टन ने बनाया अप्रैल फूल, अपने साथी खिलाड़ी का किया 'बुरा हाल' - Nitish Rana Makeup Prank with Rinku Singh

Nitish Rana Makeup Prank with Rinku Singh : आईपीएल 2023 का दूसरा मैच आज अप्रैल फूल डे यानी 1 अप्रैल को मोहला में खेला जाएगा. इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़त पंजाब किंग्स के साथ होगी. लेकिन मैच से पहले केकेआर के कप्तान नीतीश राणा कूल अंदाज में नजर आए हैं. जानिए उन्होंने अपने साथ खिलाड़ी के साथ कैसे प्रैंक किया है.

Nitish Rana Rinku Singh
नीतीश राणा रिंकू सिंह

By

Published : Apr 1, 2023, 2:12 PM IST

नई दिल्ली :आईपीएल2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स अपने-अपने अभियान की शुरूआत करने जा रही है. आज अप्रैल फूल डे यानी शनिवार 1 अप्रैल को केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच दोपहर 3.30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा. पंजाब के मोहाली में दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मैच काफी रोमांचक हो सकता है. इसके लिए दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है. IPL के 16वें सीजन में केकेआर अपने तीसरे खिताब के लिए जंग लड़ेगी और पंजाब किंग्स पहले खिताब के लिए अपना पूरा जोर आजमाएगी. मैच के पहले KKR के नए कप्तान नीतीश राणा काफी कूल नजर आ रहे हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें नीतीश राणा ने अपने साथी खिलाड़ी के साथ मजेदार प्रैंक करके अप्रैल फूल डे मनाया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे नीतीश राणा अपने टीममेट रिंकू सिंह को अप्रैल फूल बना रहे हैं. नीतीश राणा रिंकू सिंह की आंखों पर पट्टी डालकर उनका फेस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन रिंकू सिंह को लग रहा है कि उनका मेकअप कोई फीमेल मेकअप आर्टिस्ट कर रहीं हैं. रिंकू को इस बात का पता नहीं था कि उनका मेकअप कूल कैप्टन नीतीश राणा ने किया है. लेकिन जब रिंकू सिंह ने अपनी आंखों से पट्टी को हटाकर अपने फेस को आइने में देखा तो हैरान रह गए. अपना ऐसा फेस मेकअप देखकर रिंकू सिंह अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे. इसके बाद ही नीतीश राणा भी रिंकू के चेहरे को देखकर खूब ठहाके लगाने लगे.

कैसा रहा है IPL करियर
नीतीश राणा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2016 में मुंबई इडियंस से की थी. IPL 2017 में नीतीश राणा ने 300 से ज्यादा रन स्कोर करके सभी अपनी ओर अट्रैक किया था. लेकिन 2018 में आईपीएल नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपनी टीम के लिए साइन कर लिया था. उन्होंने अपने अब तक के आईपीएल में 91 मैच खेल हैं. राणा 85 पारियों में 2181 रनों का स्कोर बनाया है. आईपीएल में राणा का अबतक का सर्वाधिक स्कोर 87 रनों का रहा है. इसके साथ राणा IPL में अबतक 15 फिफ्टी जड़ चुके हैं. उन्हें 2021 में भारतीय टीम की ओर से वनडे और टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का चांस भी मिला था.

पढ़ें-Arijit Touched Dhoni Feet : धोनी के सम्मान में झूके अरिजीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details