नई दिल्ली :आईपीएल2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स अपने-अपने अभियान की शुरूआत करने जा रही है. आज अप्रैल फूल डे यानी शनिवार 1 अप्रैल को केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच दोपहर 3.30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा. पंजाब के मोहाली में दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मैच काफी रोमांचक हो सकता है. इसके लिए दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है. IPL के 16वें सीजन में केकेआर अपने तीसरे खिताब के लिए जंग लड़ेगी और पंजाब किंग्स पहले खिताब के लिए अपना पूरा जोर आजमाएगी. मैच के पहले KKR के नए कप्तान नीतीश राणा काफी कूल नजर आ रहे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें नीतीश राणा ने अपने साथी खिलाड़ी के साथ मजेदार प्रैंक करके अप्रैल फूल डे मनाया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे नीतीश राणा अपने टीममेट रिंकू सिंह को अप्रैल फूल बना रहे हैं. नीतीश राणा रिंकू सिंह की आंखों पर पट्टी डालकर उनका फेस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन रिंकू सिंह को लग रहा है कि उनका मेकअप कोई फीमेल मेकअप आर्टिस्ट कर रहीं हैं. रिंकू को इस बात का पता नहीं था कि उनका मेकअप कूल कैप्टन नीतीश राणा ने किया है. लेकिन जब रिंकू सिंह ने अपनी आंखों से पट्टी को हटाकर अपने फेस को आइने में देखा तो हैरान रह गए. अपना ऐसा फेस मेकअप देखकर रिंकू सिंह अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे. इसके बाद ही नीतीश राणा भी रिंकू के चेहरे को देखकर खूब ठहाके लगाने लगे.