दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली - विराट कोहली

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 72 रनों की पारी के दौरान आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में अपने 6000 रन पूरे किए.

Virat Kohli
Virat Kohli

By

Published : Apr 23, 2021, 9:31 AM IST

Updated : Apr 23, 2021, 9:51 AM IST

हैदराबाद: गुरुवार को आईपीएल के मौजूदा सत्र में टूर्नामेंट का 16वां मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था, जिसे आरसीबी ने एकतरफा अंदाज में जीतकर अपने नाम किया. आरसीबी के सामने मैच में 178 रनों का लक्ष्य था जिसे टीम में 16.3 ओवर के खेल में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया.

टीम की इस शानदार जीत में युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल ने नाबाद 101 और कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 72 रन बनाए. मैच में अपनी 72 रनों की पारी के दौरान विराट कोहली के नाम पर एक बड़ा कीर्तिमान भी स्थापित हो गया.

दरअसल, रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने आईपीएल में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं. इस टूर्नामेंट में ये नायाब रिकॉर्ड बनाने वाले कोहली दुनिया के पहले खिलाड़ी बने. वाकई में आईपीएल में 6 हजार रन बनाने किसी भी विशेष उपलब्धि से कम नहीं है.

IPL-14: पांच बार की आईपीएल चैंपियन के सामने लगातार चौथी हार से बचना चाहेगा पंजाब

सबसे खास बात तो ये है कि विराट ने 6000 रन सिर्फ ही टीम से खेलते हुए बनाए. कोहली साल 2008 से आरसीबी के साथ जुड़े हुए हैं. अभी तक खेले आईपीएल के 196 मुकाबलों में विराट कोहली ने 38.35 की औसत और 130.69 के स्ट्राइक रेट से साथ 6021 रन बनाए हैं. 188 पारियों में उन्होंने पांच शतक और 40 अर्धशतक भी लगाए हैं.

Last Updated : Apr 23, 2021, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details