दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

KL Rahul Injury Update : केएल राहुल की सफल सर्जरी, जानिए कब तक कर सकते हैं वापसी - केएल राहुल की सफल सर्जरी

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने अपनी सर्जरी की जानकारी देते हुए अपना ताजा हेल्थ अपडेट दिया है. वह खुद को सर्जरी के बाद अच्छा महसूस कर रहे हैं और जल्द मैदान पर लौटने की उम्मीद जता रहे हैं...

KL Rahul Injury Update Lucknow Super Giants
केएल राहुल को लगी चोट

By

Published : May 10, 2023, 11:25 AM IST

नई दिल्ली :लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने ट्विटर पर अपने हेल्थ के बारे में एक बड़ा अपडेट देते हुए बताया है कि उनकी जांघ की चोट की सफल सर्जरी हुई है. वह सर्जरी के बाद काफी अच्छा फील कर रहे हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2023 के मैच के दौरान लगी थी. इसके बाद वह आईपीएल के मैचों से अलग हो गए थे. साथ ही साथ वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गए हैं. उनको कम से कम 6-8 सप्ताह तक खेल के मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है.

मंगलवार को केएल राहुल ने अपनी सफल सर्जरी पुष्टि की और ट्वीट करके लिखा कि सर्जरी की प्रक्रिया के बाद वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और मैदान पर जल्द वापसी करने की उम्मीद कर रहे हैं.

केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से अपनी चोट पर एक अपडेट प्रदान किया, जिसमें उनकी वापसी की कोई निश्चित तारीख तो नहीं बतायी है, लेकिन सफल सर्जरी की जानकारी दी गयी है. उन्होंने साझा किया कि उन्होंने सफल सर्जरी चिकित्सा के कर्मचारियों को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया है. इस दौरान राहुल ने मैदान पर लौटने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया. उन्होंने यह बताया है कि वह ठीक होने की राह पर हैं और जल्द ही खेल के मैदान पर फिर से खेलने के लिए उत्सुक हैं.

इसे भी पढ़ें..KL Rahul ने अपनी इंजरी को लेकर दिया अपडेट, आईपीएल के साथ-साथ WTC फाइनल से भी हुए बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details