कोलकाता :बल्लेबाजी के अनुकूल चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर मुंबई इंडियंस को पटखनी देने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ तेज गेंदबाजों को मदद करने वाली ईडन गार्डन्स की पिच पर होने जा रहा है. पंजाब किंग्स के गेंदबाजी के सामने घुटने टेकने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की जीत कप्तान नीतीश राणा, आंद्रे रसेल व सुनील नरेन के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी. रसेल अपना 100वां आईपीएल मैच खेलने जा रहे हैं तो वहीं नरेन अपना 150वां मैच खेलेंगे. दोनों खिलाड़ी यह मैच जीतकर इस मैच को यादगार बनाने की कोशिश करेंगे.
आज खेलने जाने वाले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के टॉप ऑर्डर को रोकने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम कोई खास रणनीति बना रही होगी. पिछले मैच में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने एक साथ 11 छक्के और 11 ही चौके लगाते हुए धमाकेदार अर्धशतक बनाए थे. इन दोनों की बल्लेबाजी के आगे मुंबई के गेंदबाज असहाय दिख रहे थे.
ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की बल्लेबाजी को बांधने के लिए सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और अनुकुल रॉय की स्पिन तिकड़ी पर कोलकाता नाइट राइडर्स फोकस कर सकती है, क्योंकि तेज गेंदबाजी पर दोनों खुलकर खेलते हैं. अगर आंकड़ों को देखा जाय तो 2018 के बाद से कोलकाता में तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनर अधिक किफायती रहे हैं और डु प्लेसिस और कोहली दोनों ने पिछले तीन आईपीएल में स्पिनरों के खिलाफ उतनी तेजी से रन नहीं बनाए हैं. ऐसी स्थिति में कोहली का नरेन और वरुण दोनों के खिलाफ भी अच्छा रिकॉर्ड नहीं रहा है. 2021 के एलिमिनेटर को याद करें जब नरेन ने अकेले ही कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स की तिकड़ी को सस्ते में निपटाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुँचाया था. अगर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सकते हैं, तो वे अपने घरेलू दर्शकों के सामने बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जरूर कर सकते हैं.