दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 : अंडर-19 टीम में सिलेक्ट नहीं होने के बाद हो गया था गंजा, अब IPL में मचा रखा है 'गदर' - सुयश शर्मा हो गया था गंजा

आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत अलग पहचान बना चुके कोलकाता नाइट राइडर्स के लेग स्पिनर ने अपने क्रिकेट करियर के स्ट्रगल के दिनों की बात बताई है. उन्होंने बताया कि कैसे निराश होकर उन्होंने अपना सिर गंजा करा लिया था. रात को 2 घंटे तक रोता रहे.

suyash sharma
सुयश शर्मा

By

Published : May 11, 2023, 5:29 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल ने कई अनकैप्ड प्लेयर्स को अपना टैलेंट दिखाने को मौका दिया है. भारत के कई इंटरनेशनल क्रिकेटर आईपीएल के जरिए ही सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे. ऐसे में इस सीजन में भी कई टीमों के खिलाड़ी हैं जो अपने टैलेंट के बदौलत टीम इंडिया की जर्सी पहनने के लिए सेलेक्टर्स की आंखों के आगे घूम रहे हैं. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर सुयश शर्मा ने भी अपनी एक अलग पहचान बना ली है. लंबे-लंबे बालों के साथ मैदान में अपनी गुगली बॉलिंग से बल्लेबाजों के विकेट गिराने वाले सुयश शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर के स्ट्रगल वाले दिनों को याद किया है.

आईपीएल के ट्विटर हैंडल अकाउंट से शेयर एक वीडियो में सुयश शर्मा अंडर-19, आईपीएल ऑक्शन और अपने लंबे-लंबे बालों के बारे में बता रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल उन्होंने अंडर-19 के ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन सिलेक्ट नहीं हो पाए. सुयश कहते हैं कि उस रात वह सो नहीं पाए थे. रात के 3 से 5 बजे तक वह रोते रहे. इसके बाद सिलेक्टर्स ने एक मौका देते हुए फोन करके बुलाया. लेकिन फिर निराशा हाथ लगी और सिलेक्ट नहीं हो पाए. सुयश कहते हैं कि वह वहां से रोते-रोते गए. सुयश ने आगे बताया कि, इस घटना के बाद उन्होंने निराशा में अपना सिर गंजा कर लिया था. लेकिन उसके बाद उन्होंने सोच लिया था कि वह अपनी स्किल ऐसी करेंगे कि ये लोग उन्हें घर से लेकर जाएंगे.

सुयश कहते हैं कि इसके बाद उन्होंने बाल नहीं काटे और बाल लंबे करते रहे. इस दौरान मैच में प्रदर्शन भी अच्छा हो रहा था और लंबे बाल उनपर अच्छे भी लगने लगे. इसके बाद उन्होंने निर्णय लिया कि वह फिलहाल लंबे बाल ही रखेंगे. उन्होंने क्रिकेट में अपने टैलेंट से उनके पसंदीदा बने खिलाड़ियों के नाम बताए. बेस्ट गुगली बॉलिंग का क्रेडिट उन्होंने राशिद खान को दिया. बेस्ट लेग स्पिनर का खिताब उन्होंने युजवेंद्र चहल को दिया. बेस्ट फ्रिलीपर में उन्हें शेन वॉर्न का नाम लिया. जबकि बेस्ट मिस्ट्री स्पिन का अवॉर्ड उन्होंने वरुण चक्रवर्ती को दिया. आखिरी में उनसे बिग हार्ट के लेकर पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए अपना नाम लिया.

इसके बाद सुयश शर्मा ने केकेआर के ट्रायल्स का किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि जब वह ट्रायल्स पर आए तो सबने उनको एप्रीसिएट किया लेकिन उन्हें ऐसा नहीं लग रहा था कि ट्रायल्स से केकेआर की टीम में जाने का मौका मिलेगा. 25 दिनों के ट्रायल्स के बाद जब वह फ्लाइट से घर जा रहे थे तो रास्ते में ही उन्हें कई फोन कॉल्स आने लगे. इस दौरान ऑक्शन हो चुका था और केकेआर फ्रेंचाइजी ने उन्हें 20 लाख की बेस प्राइस के साथ खरीद लिया था. उन्होंने बताया कि उनके पापा उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पर आए थे, उस दौरान उनके आंखों में खुशी के आंसू थे. सुयश कहते हैं कि पापा को देखकर वह कैसा महसूस कर रहे थे, वह शब्दों से बयां नहीं कर सकते क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह टीम में सिलेक्ट हो पाएंगे.

ये भी पढ़ेंःSuyash Sharma : IPL डेब्यू में RCB के खिलाफ किया धमाकेदार प्रदर्शन, जानें कौन हैं ये मिस्ट्री बॉलर

ABOUT THE AUTHOR

...view details