नई दिल्ली :दो बार की आईपीएल चैंपियन ( 2012, 2014 ) कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा जहां अपनी धुंआधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं वहीं उनकी हॉट वाइफ खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं. नीतीश की गॉर्जियस लेडी साची मारवाह बॉलीवुड की हीरोइनों को टक्कर देती हैं. साची बॉलीवुड के सुपर स्टार रहे गोविंदा की भांजी हैं. सांची पेश से आर्किटक्चूयल डिजाइनर हैं.
साची मारवाह ( Saachi Marwah ) के इंस्टाग्राम पर 86K फोलोअर्स हैं. साची हॉट और बॉल्ड पिक्चर इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं. नीतीश राणा और साची ने लगभग 3 साल तक डेट किया. दोनों ने साल 2016 में एंग्जेमेंट की. 19 फरवरी 2019 को नीतीश और साची ने सात फेरे लिये. सांची की भाई परमवीर नीतीश का बेस्ट फ्रेंड हैं. नीतीश और साची की जोड़ी बेहद खूबसूरत है. ऐसा लगता है दोनों एक-दूजे के लिए बने हैं. साची जहां हॉट हैं वहीं नीतीश हैंडसम. नीतीश भी किसे फिल्मी सितारे से कम नहीं हैं.