मोहाली : इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें मैच में मोहाली में पंजाब किंग्स का मुकाबला पिछली बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस के साथ होने जा रहा है. इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम पिछले मैच में रिंकू सिंह के द्वारा लगाए गए 5 छक्कों के दर्द को भूलकर एक नई शुरुआत करना चाहेगी. वहीं गुजरात टाइटंस की टीम पंजाब किंग्स को राहुल तेवतिया के उन दो छक्कों को याद करा सकती है, जिसके जरिए आखिरी ओवर की आखिरी दो गेंदों में लगातार दो छक्के लगाकर जीत दिलायी थी.
गुजरात टाइटंस की टीम इस मैच के पहले अपने बल्लेबाज राहुल तेवतिया के द्वारा लगाए गए उन दो छक्कों को याद कर रही है, जिसके जरिए पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में आखिरी ओवर में जीत छीन ली थी. राहुल तेवतिया ने मैच की आखिरी दो गेंदों पर 2 छक्के लगाए थे और गुजरात टाइटंस को जीत दिलायी थी. इससे आखिरी ओवर में 19 रनों का असंभव सा दिख रहा लक्ष्य हासिल कर लिया था.
आपको बता दें कि मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर 8 अप्रैल 2022 को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाकर गुजरात टाइटंस को 190 रनों का लक्ष्य दिया था, जिस लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल के 59 गेंदों पर बनाए गए 96 रन और 30 गेंदों पर 35 रनों की खेली गई साई सुदर्शन की पारी के बदौलत गुजरात टाइटंस की टीम 19 ओवरों में 171 रन बना चुकी थी और उसके केवल 3 खिलाड़ी आउट हुए थे. उस समय कप्तान हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर क्रीज पर थे. ऐसा लग रहा था कि आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर आसानी से 19 रन बनाकर मैच जीत लेंगे. लेकिन आखिरी ओवर में कई उतार चढ़ाव आए और अंत में जीत गुजरात को मिली.