नई दिल्ली :आईपीएल 2023 के 9वें मैच में नीतीश राणा की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हरा दिया है. केकेआर ने अपना दूसरा मैच खेलते हुए होम ग्राउंड पर इस लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की है. KKR की जीत के हीरो रहे शार्दुल ठाकुर को प्येलर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है. केकेआर के गेंदबाजों ने आरसीबी के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए. शार्दुल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सभी लोग दीवाने हो गए हैं. दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा.
घरेलू मैदान की पिच केकेआर के लिए काफी मददगार साबित हुई. आरसीबी के कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 204 रन स्कोर किए. शार्दुल ठाकुर टीम के लिए सबसे ज्यादा 29 गेंद खेलते हुए 68 रन बनाए. इस पारी में उनके 9 चौके और 3 छक्के भी शामिल हैं. रहमनुल्लाह गुरबाज ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 44 गेंद में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन जोड़े. वहीं, रिंकू सिंह ने भी 33 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन स्कोर किए. उन्होंने इस पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए. ये तीन बल्लेबाजों के अलावा टीम के बाकी बैटर जल्द ही पवेलियन लौट गए थे.