नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर धीरे-धीरे ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के रूप में अपनी पहचान बनाने लगे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अब तक के सबसे तेज अर्धशतक जड़कर जोस बटलर के रिकॉर्ड की बराबरी की ली है. गुरुवार को केकेआर के लिए संकटमोचन बने शार्दुल ने नंबर 7 पर बैटिंग करके टीम के लिए शानदार पारी खेली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ईडन गार्डन्स में 20 गेंदों में 50 रन बनाकर कई दिग्गज बल्लेबाजों से आगे निकल गए.
हालांकि यह इंडियन प्रीमियर लीग में शार्दुल ठाकुर का पहला अर्धशतक भी था. लेकिन यह अर्धशतक जिस समय व जिस अंदाज से आया है, उसकी तारीफ की जा रही है और कहा जा रहा है कि शार्दुल ठाकुर अब खुद को केवल तेज गेंदबाज के रूप में नहीं बल्कि एक अच्छे ऑलराउंडर के रूप में स्थापित कराना चाह रहे हैं. केकेआर ने जब आरसीबी के साथ खेले जा रहे मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज़ और आंद्रे रसेल को लगातार दो गेंदों पर खो दिया. तब शार्दुल ठाकुर ने टीम के लिए धुंआधार बल्लेबाजी की और मैच में 29 गेंदों में 68 रन बनाकर अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाया.
आपको याद होगा इस सीजन में अब तक के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड जोस बटलर के नाम था. जिसकी शार्दुल ठाकुर ने बराबरी कर ली. बटलर ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़कर तेज बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था.