पुणे:आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के शानदार प्रदर्शन को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा कि उनके पास विस्फोट बल्लेबाज की प्रशंसा करने के लिए शब्द नहीं हैं. लीग में बटलर धमाकेदार फॉर्म में हैं, उन्होंने मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन शतकीय पारी खेलकर सात पारियों में 81.83 की औसत और 161.51 की स्ट्राइक रेट से 491 रन बनाकर टूर्नामेंट में शीर्ष स्कोरर हैं.
पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट लाइव शो पर कहा, आईपीएल 2022 को इस तरह की पारी से अविश्वसनीय बना दिया गया है. दर्शकों को यह पसंद है, हमें भी ऐसी पारियां देखना पसंद हैं. मेरा मतलब है कि बटलर ने कुछ ऐसे शॉट खेले, जिससे आप बार-बार देखना चाहेंगे. पीटरसन ने कहा, बटलर इतनी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. जब वह इस तरह से विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं तो कभी-कभी आपको बस इतना कहना होता है कि उन्होंने अपना समय लिया और शानदार पारी खेली.
यह भी पढ़ें:IPL 2022 Playoffs: प्लेऑफ में इन टीमों के पहुंचने की संभावना, इनके दरवाजे बंद