नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में जियोसिनेमा पर अब तक के सर्वाधिक दर्शकों की संख्या दर्ज की गई है. मैच की दूसरी पारी के अंतिम ओवरों में जियोसिनेमा पर समवर्ती दर्शकों की संख्या 2.5 करोड़ तक पहुंच गई, जो अब सबसे अधिक समवर्ती दर्शकों का विश्व रिकॉर्ड है. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने क्वालिफायर मैच में गुजरात टाइटन्स को 15 रनों से हराकर आईपीएल के इतिहास में रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में जगह बनाई.
जियोसिनेमा पर पिछला व्यूअरशिप रिकॉर्ड 2.4 करोड़ का था, जो 17 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के दौरान दर्ज किया गया था. जानकारी के लिए आपको बता दें कि जियोसिनेमा सभी दर्शकों के लिए आईपीएल मैचों की मुफ्त स्ट्रीमिंग कर रहा है. जियो सिनेमा पर सबसे अधिक व्यूअरशिप चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों में ही देखने को मिली है. सीएसके आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है, ऐसे में उम्मीद है कि फाइनल मैच में जियोसिनेमा पर व्यूअरशिप का एक नया कीर्तिमान बनेगा.