दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023: जयपुर के SMS स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री देख चहके चहल, कहा-प्रभावशाली रहेगा स्पिन कॉम्बिनेशन - बोले चहल प्रभावशाली रहेगा स्पिन कॉम्बिनेशन

राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में बुधवार को मेजबान राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के बीच IPL-2023 का मुकाबला होना है. इसको लेकर RR के युजवेंद्र चहल ने कहा कि SMS स्टेडियम पर स्पिन कॉम्बिनेशन प्रभावशाली रहेगा. वहीं LSG के हरफनमौला खिलाड़ी युद्धवीर सिंह ने कहा कि वह अपनी टीम की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.

jaipur IPL 2023
जयपुर के SMS स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री देख चहके चहल

By

Published : Apr 18, 2023, 11:05 PM IST

जयपुर के SMS स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री देख चहके चहल

जयपुर. सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबले से पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने नेट पर पसीना बहाया. दोनों ही टीम इस वक्त अंक तालिका में पहले और दूसरे पायदान पर है. ऐसे में मुकाबला रोमांचक रहने की भी उम्मीद लगाई जा रही है. इससे पहले मंगलवार को दोनों ही टीम के खिलाड़ी पत्रकारों से रूबरू हुए. यहां राजस्थान रॉयल्स की ओर से युजवेंद्र चहल ने टीम में स्पिनर्स के कॉम्बिनेशन को इफेक्टिव बताते हुए कहा कि एसएमएस स्टेडियम बड़ा है, ऐसे में बतौर स्पिनर वो खुश हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका मोटिव पर्पल कैप नहीं बल्कि ट्रॉफी है.

ये भी पढ़ेंः Indian Premier League 2023: जयपुर में खेले जाएंगे IPL के 5 मुकाबले, ऑफलाइन टिकट को खुलेंगे तीन काउंटर, जानें पूरी डिटेल

यहां औसतन 170-180 रन बनते हैंःआईपीएल के पहले सीजन की विजेता टीम राजस्थान रॉयल बुधवार को अपने होम ग्राउंड में खेलेगी. यहां टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए पहली मर्तबा सवाई मानसिंह स्टेडियम में उतरेंगे. हालांकि मंगलवार को उन्होंने अपने पुराने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि जब वो आरसीबी के लिए खेलते थे, उस वक्त यहां का अच्छा विकेट था. यह एक बड़ा ग्राउंड है, ऐसे में यहां औसतन 170 से 180 तक रन बनते हैं. उन्होंने बताया कि वो खुद सबसे ज्यादा बार टीम के लिए इंपैक्ट प्लेयर रहे हैं. इसका फायदा टीम को मिला भी है. उन्होंने कहा कि उनकी बैटिंग का कोई खास यूज नहीं है. इससे बेहतर है कि उनकी जगह कोई बैट्समैन जाकर रन बनाए, जो टीम के लिए भी प्लस प्वाइंट होगा.

जयपुर के SMS स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री देख चहके चहल

ये भी पढ़ेंः Jaipur IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के लिए खास है होम ग्राउंड, SMS में मेजबानों ने जीते हैं 47 में से 32 मैच

कमबैक पर फोकस करता हूं-चहलः स्टार लेगी ने आगे कहा कि जब भी उनकी गेंदों पर रन बनते हैं तो वो खुद को बैक करते हैं, ज्यादा सोचते नहीं हैं. यदि वो लॉस्ट गेंद के बारे में सोचेंगे तो अगली गेंद पर फिर छक्का पड़ सकता है, तो कमबैक पर फोकस रखते हैं. उन्होंने कहा कि भले ही उनका यहां पर डेब्यू है, लेकिन जब भी अपने फैंस के बीच खेलते तो उसका फायदा मिलता है. चूंकि ये एक बड़ा ग्राउंड है तो बतौर स्पिनर वो खुश हैं. वहीं टीम में एक साथ तीन स्पिनर खेलने के सवाल पर चहल ने कहा कि ये टीम मैनेजमेंट डिसाइड करता है. पिछले दो मैचों में तीनों स्पिनर एक साथ खेले हैं. सभी में एक अच्छी बॉन्डिंग है, और बाकी विकेट कैसा खेलता है उस पर निर्भर करता है.

सिर्फ गेम पर फोकस रहता है-युद्धवीरः दूसरी ओर लखनऊ सुपरजाइंट्स सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है और टीम में डेब्यू कर रहे खिलाड़ी युद्धवीर सिंह ने अपने पिछले मैच में जमकर वाहवाही लूटी थी. मैच के पहले पत्रकारों से रूबरू होते हुए युद्धवीर सिंह ने कहा कि जब वो फील्ड में उतरते हैं तो फोकस गेम पर होता है. इसके अलावा और कुछ नहीं. उन्होंने कहा कि बतौर ऑलराउंडर टीम मैनेजमेंट को अपेक्षाएं होती है कि वो अच्छा खेलें. मेरी कोशिश यही रहती है कि जितनी भी गेंद खेलने को मिले उसमें टीम के लिए कंट्रीब्यूट करके दें. उन्होंने बताया कि ये उनका डेब्यू सीजन है, लेकिन पहले भी उन्हें मुंबई इंडियंस टीम में लिया गया था. उस समय मुंबई की टीम बहुत मजबूत थी इसलिए खेलने का मौका नहीं मिला. इस साल ऊपर वाले की कृपा से मौका मिला है. अभी तक अच्छा किया है उम्मीद है आगे भी अच्छा करूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details