दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

jaipur IPL 2023: बटलर ने की यशस्वी जयसवाल की तारीफ, बोले-बहुत महत्वपूर्ण चरण में है टूर्नामेंट - युवा खिलाड़ी कर रहे हैं बढ़िया प्रदर्शन

जयपुर के सवाईमान सिंह (SMS) स्टेडियम में शुक्रवार को आईपीएल का एक अहम मुकाबला होना है. इसमें मेजबान राजस्थान रॉयल्स गत विजेता गुजरात टाइटंस को चुनौती देगी. इस मैच के परिणाम से टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स टीम की अंक तालिका में स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी. वहीं जॉस बटलर ने युवा यशस्वी जयसवाल की खुलकर तारीफ की.

jaipur IPL 2023
बटलर ने की यशस्वी जयसवाल की तारीफ

By

Published : May 4, 2023, 7:38 PM IST

बोले जॉस बटलर बहुत महत्वपूर्ण चरण में है टूर्नामेंट

जयपुर. पिछले दो-तीन मैच से राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी जॉस बटलर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स की ओर से प्रेस ब्रीफिंग करने जॉस बटलर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट में हम सबके लिए महत्वपूर्ण टाइम है. सभी लोग इसे लेकर एक्साइटेड भी हैं. उन्होंने माना कि पिछले कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा है, लेकिन मेरे लिए यह ज्यादा जरूरी है कि जिस पैशन के साथ मैं खेल रहा हूं उसके साथ खेलते हुए टीम के लिए योगदान दे सकूं.

ये भी पढ़ेःJaipur IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के लिए खास है होम ग्राउंड, SMS में मेजबानों ने जीते हैं 47 में से 32 मैच

युवा खिलाड़ी कर रहे हैं बढ़िया प्रदर्शनः जॉस बटलर ने कहा कि हमारी टीम में यंग खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. खास तौर पर उन्होंने अपने साथ ओपनिंग करने वाले यशस्वी जयसवाल की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि सीनियर होने के नाते मैं अकेला ही उन्हें कुछ बताता रहता हूं. बल्कि हम दोनों एक दूसरे को खेलते समय बताते भी हैं. एक दूसरे से सीखते भी हैं. आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा. प्वाइंट टेबल के हिसाब से भी राजस्थान चौथे नंबर पर है और गुजरात टाइटंस की टीम नंबर एक पर है. अब शुक्रवार को होने वाला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस का मैच यह तय करेगा कि अंक तालिका में नंबर 1 पर आगे कौन होगा ?

ये भी पढ़ेःJaipur IPL Match: होटल-टूरिज्म को 100 करोड़ के कारोबार का अनुमान, 7 हजार कमरे बुक होने की संभावना

बेहतर करना चाहती है हमारी टीमः जॉस बटलर ने कहा कि हर किसी की इच्छा होती है कि उसकी टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर रहे. अब जिस तरह से तालिका के हालात बने हुए हैं उसके बाद टूर्नामेंट उस स्थिति में आ गया है कि अगर आप जीत दर्ज करते हैं तो नंबर एक या दो पर पहुंच जाते हैं. अगर आप मैच हारते हैं तो आपका स्थान नंबर 7 या 8 पर भी जा सकता है. ऐसे में हर टीम बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है. राजस्थान रॉयल्स की टीम भी यह चाहती है कि वह बेहतर करे. मैच से पहले गुरुवार को अभ्यास सत्र के दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम ने फुटबॉल खेली और बाद में बैटिंग और बोलिंग की प्रैक्टिस भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details