अहमदाबाद: आईपीएल के 14वें सीजन के 26वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा है कि उनका फ्रंट से आकर लीड करना जरूरी थी. पंजाब ने कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 91) की शानदार पारी के बाद हरप्रीत बराड़ की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 26वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रनों से हरा दिया.
राहुल ने मैच के बाद कहा, "ऐसी पिच पर हमे लगा कि एक स्पिनर की जरूरत थी. उन्होंने (हरप्रीत बराड़) आकर बैटिंग और बॉलिंग के साथ अपना काम किया. मैं जितना क्रिकेट खेला है उसका अनुभव सभी को शेयर करता रहता हूं. पिछले चारों मैच मस्ट-विन रहे हैं इसलिए मैंने फ्रंट से आकर लीड की."