अहमदाबाद: ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन ने निजी कारणों से आईपीएल बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है. उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोमवार को यह जानकारी दी.
फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा, "एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन निजी कारणों से स्वदेश लौट रहे हैं और बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पूरी तरह से उनके साथ है और हरसंभव मदद कर रहा है."
बता दें कि लेग स्पिनर जाम्पा को आरसीबी ने डेढ करोड़ और रिचर्डसन को चार करोड़ रूपये में खरीदा गया था.
इन दोनों खिलाड़ियों से पहले राजस्थान रॉयल्स के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एंड्रयू टाये ने भी भारत में कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश निषेध होने की आशंका से लीग छोड़ने का फैसला किया.
अश्विन ने कोविड-19 के चलते IPL से नाम लिया वापस, कहा 'मुश्किल दौर में परिवार के साथ रहना चाहता हूं'
इतना ही नहीं भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के सदस्य आर अश्विन ने इस मुश्किल हालात में अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए टूर्नामेंट से ब्रेक लिया है.