दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL Ticket Advisory : मैच के दौरान की 'अनुचित हरकत' तो भुगतनी पड़ेगी सजा - NRC

IPL Ticket Advisory : IPL 2023 का आज छठा मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रात 7:30 बजे शुरू होगा. चेन्नई सुपर किंग्स का ये सीजन का दुसरा मुकाबला है.

ipl ticket advisory no caa and nrc protest banners allowed during matches
ipl ticket advisory

By

Published : Apr 3, 2023, 9:51 AM IST

Updated : Apr 3, 2023, 9:58 AM IST

नई दिल्ली : क्रिकेट फैंस आईपीएल का लुत्फ उठा रहे हैं. बड़ी संख्या में फैंस अपनी पसंदीदा टीमों को चीयर करने के लिए स्टेडियम पहुंच रहे हैं. मैच के दौरान दर्शक 'अनुचित हरकत' न करे इसलिये मैचों के टिकट बेचने वाली फ्रेंचाइजी ने एडवाइजरी जारी की है. अगर स्टेडियम में कोई दर्शक विवादित पोस्टर लहराता है तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

ये वॉर्निंग बीसीसीआई ( BCCI ) की सलाह पर जारी की गई. जो मैचों के टिकट बेचती है. गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टिकट पार्टनर 'पेटीएम इनसाइडर' ने वॉर्निंग जारी की है. ये चेतावनी पंजाब के मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ( पीसीए ) स्टेडियम, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम, तेलंगाना स्थित हैदराबाद के क्रिकेट स्टेडियम और गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लागू होगी.

चेतावनी के तहत फैंस के नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण ( NRC) के विरोध की सामग्री स्टेडियम में न ले जाने पर बैन लगाया गया है. पीटीआई के मुताबिक ये सुझाव फ्रेंचाइजी ने जारी किया, जो मैचों के टिकट बेचती है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के परामर्श के बाद ऐसा किया गया है. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अधिकारी ने इस मामले पर कहा, 'मैच के टिकट देना फ्रेंचाइजी का अधिकार है.

हम केवल सूत्रधार हैं और उन्हें स्टेडियम देते हैं. टिकटों के मामले में हमारी कोई भूमिका नहीं होती.' बता दें कि फीफा विश्व कप 2022 के दौरान कुछ देशों के खिलाड़ियों ने कतर के एक कानून पर एतराज जताते हुए विरोध किया था. खिलाड़ी विरोध में 'वन लव' आर्मबैंड पहन कर मैदान में उतरे थे. फीफा ने जब खिलाड़ियों को आर्म-बैंड पहनने पर येलो कार्ड दिखाया तो खिलाड़ियों ने आर्म बैंड हटाए.

इसे भी पढ़ें-MI vs RCB IPL 2023 : आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया, विराट-डुप्लेसिस ने जड़े ताबड़तोड़ अर्धशतक

Last Updated : Apr 3, 2023, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details