अहमदाबाद: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) सोमवार को पंजाब किंग्स पर मिली जीत के बाद आईपीएल के 14वें संस्करण के अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. इस मैच से पहले वह सबसे नीचे था. पंजाब किंग्स अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.
तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स पहले, दिल्ली कैपिटल्स दूसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर तीसरे स्थान पर है.
इन तीनों टीमों ने पांच-पांच मैच खेले हैं और चार-चार जीते हैं. तीनों के खाते में आठ-आठ अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण इनका स्थान निर्धारित हो रहा है.