दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Points Table: पंजाब के खिलाफ मिली जीत से केकेआर को हुआ बड़ा फायदा - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली पांच विकेट की जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.

Kolkata Knight Riders
Kolkata Knight Riders

By

Published : Apr 27, 2021, 1:22 PM IST

अहमदाबाद: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) सोमवार को पंजाब किंग्स पर मिली जीत के बाद आईपीएल के 14वें संस्करण के अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. इस मैच से पहले वह सबसे नीचे था. पंजाब किंग्स अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.

तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स पहले, दिल्ली कैपिटल्स दूसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर तीसरे स्थान पर है.

इन तीनों टीमों ने पांच-पांच मैच खेले हैं और चार-चार जीते हैं. तीनों के खाते में आठ-आठ अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण इनका स्थान निर्धारित हो रहा है.

इसके बाद मुम्बई, कोलकाता, पंजाब और राजस्थान के चार-चार अंक हैं. बेहतर नेट रन रेट के कारण मुम्बई चौथे स्थान पर है जबकि कोलकाता पांचवें और फिर पंजाब छठे स्थान पर है.

IPL-14 : पंजाब को 5 विकेट से हराकर पांचवें नंबर पर पहुंची कोलकाता

राजस्थान सातवें स्थान पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद दो अंकों के साथ सबसे नीचे आठवें स्थान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details