दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 Qualifier 2 : VIDEO में देखें, मौजूदा चैंपियन GT की पांच बार की चैंपियन Mi को हराने की कैसी है तैयारी - migt

TATA IPL 2023 Qualifier 2 में मौजूदा चैंपियन Gujrat Titans के सामने पांच बार की चैंपियन Mumbai indians को हराने की चुनौती है. आज GT vs MI के विजेता का रविवार को चार बार के चैंपियन CSK के साथ IPL 2023 का फाइनल मुकाबला होगा. दिग्गजों ने बताई GT - MI की ये खूबियां... IPL Qualifier 2 . MI vs GT . GT vs MI Qualifier 2 .

GT vs MI Qualifier 2
इंडियन प्रीमियर लीग

By

Published : May 26, 2023, 11:56 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 क्वालीफायर 2 की तैयारी

अहमदाबाद : महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों पहले क्वालीफायर में हारने वाली गुजरात टाइटंस के पास लगातार दूसरे आईपीएल फाइनल में जगह बनाने का मौका है. अहमदाबाद के घरेलू मैदान पर उसके सामने जानी-पहचानी मुंबई इंडियंस की टीम खड़ी है. हालांकि पांच बार की चैंपियन मुंबई को हराने के लिए गुजरात टाइटंस को अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दिखाना होगा. IPL Qualifier 2 . MI vs GT . GT vs MI Qualifier 2 .

इंडियन प्रीमियर लीग 2023

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. खिलाड़ी जानते हैं कि बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी, मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें एकजुट होकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. शुभमन गिल सीएसके के खिलाफ क्वॉलीफायर वन मुकाबले में भले ही बड़ा स्कोर न बना पाए हों लेकिन लीग राउंड के आखिरी चरण में उनके बल्ले से निकले लगातार दो शतक उन्हें मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ा खतरा बनाते हैं.

गुजरात टाइटंस की टीम अपने कप्तान हार्दिक पांड्या के बल्ले से भी बड़ी उम्मीद लगाए होगी. पांड्या खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और पिछले पांच मैंचों में अच्छा स्कोर नहीं बना पाए हैं. गुजरात टाइटंस को अपनी लोअर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी में डेवि़ड मिलर से भी बड़े स्कोर की उम्मीद है. इस सीजन में मिलर के नाम एक भी हाफ सेंचुरी नहीं है.पिछले तीन मैचों में तो वे अपना स्कोर दोहरे अंक में पहुंचाने में भी नाकाम रहे हैं. #gtmi . ipl qualifier 2 . #migt . #tataipl2023 . #ipl2023 . ipl playoffs

इंडियन प्रीमियर लीग 2023

(भाषा)

ये भी पढ़ें -MI vs LSG 2023 IPL Playoffs : ये थे मैच में जीत-हार के कारण, आकाश मधवाल ने की इस दिग्गज की बराबरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details