अहमदाबाद : महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों पहले क्वालीफायर में हारने वाली गुजरात टाइटंस के पास लगातार दूसरे आईपीएल फाइनल में जगह बनाने का मौका है. अहमदाबाद के घरेलू मैदान पर उसके सामने जानी-पहचानी मुंबई इंडियंस की टीम खड़ी है. हालांकि पांच बार की चैंपियन मुंबई को हराने के लिए गुजरात टाइटंस को अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दिखाना होगा. IPL Qualifier 2 . MI vs GT . GT vs MI Qualifier 2 .
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. खिलाड़ी जानते हैं कि बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी, मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें एकजुट होकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. शुभमन गिल सीएसके के खिलाफ क्वॉलीफायर वन मुकाबले में भले ही बड़ा स्कोर न बना पाए हों लेकिन लीग राउंड के आखिरी चरण में उनके बल्ले से निकले लगातार दो शतक उन्हें मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ा खतरा बनाते हैं.