नई दिल्ली :IPL 16 के सात मुकाबले हो चुके हैं. इन मुकाबलों में पांच टीमों को अपने आईपीएल अभियान के पहले मुकाबले में जीत मिली है. वहीं पांच टीमें ऐसी हैं जिन्होंने अपने पहले मुकाबले में हार का स्वाद चखा. गुजरात टाइटंस ने अपने पहले मुकाबले में 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराया था. हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात की दूसरी भिड़ंत चार अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से हुई थी.
इस मुकाबले में भी टाइटंस ने जीत दर्ज की और कैपिटल्स को छह विकेट से हराया. टाइटंस अपने दोनों मुकाबले जीत कर चार प्वाइंट्स के साथ अंकतालिका में टॉप पर है. राजस्थान रॉयल्स ( आरआर ) ने भी अपने पहले मुकाबले में सनराजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हराया था. आरआर ( RR ) दो प्वाइंट्स के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर है. अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( आरसीबी ) भी दो प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है.
पहले मैच में आरसीबी ( RCB ) ने मुंबई इंडियंस ( एमआई ) को आठ विकेट से धोया था. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ( एलएसजी ) ने अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC ) को 50 रनों से हराया था. जायंट्स के भी दो प्वाइंट्स हैं और वो तालिका में चौथे स्थान पर है. अंकतालिका में पांचवें नंबर की टीम पंजाब किंग्स ने अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर सात रनों से हराया था.
पंजाब के भी दो प्वाइंट्स हैं. चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे मुकाबले में सुपर जायंट्स को 12 रनों से हराकर तालिका में दो प्वाइंट्स के साथ छठे नंबर पर है. चेन्नई पहले मुकाबले में टाइटंस से हार गई थी. कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद शुन्य प्वाइंट्स के साथ क्रमश: 7वें, 8वें, 9वें और 10वें नंबर पर हैं.
इसे भी पढ़ें-IPL 2023 में आज नया रिकॉर्ड बना सकते हैं यजुवेन्द्र चहल, निशाने पर है ये खिलाड़ी