अहमदाबाद :आईपीएल फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि आज 16वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत होने वाली है. आईपीएल की धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. बॉलीवुड स्टार तमन्ना भाटिया ने अपनी परफॉर्मेंस से पहले खूब रिहर्सल की. हॉट एंड गॉर्जियस तमन्ना दिलकश अदाओं से दर्शकों का दिल लूटने के लिए तैयार हैं. तमन्ना के अलावा रश्मिका मंधाना और अरिजीत सिंह भी अपना जलवा बिखेरेंगे.
तमन्ना और रश्मिका हैं धोनी-कोहली की फैंस
हमारे देश में बाकि खेलों के खिलाड़ियों से ज्यादा आज भी लोग क्रिकेटर को पसंद करते हैं. क्रिकेट से नेम और फेम दोनों मिलते हैं. देश का बच्चा-बच्चा क्रिकेट खेलता है और देखता है. तमन्ना और रश्मिका भी क्रिकेट देखती हैं. दोनों ही कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की फैंस हैं. ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए तमन्ना और रश्मिक सुपर एक्साइटेड हैं.
अरिजीत अपनी सुरीली आवाज से बांधेंगे समां
तमन्ना और रश्मिका के अलावा जाने माने गायक अरिजीत सिंह भी सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे. अरिजीत सिंह अपनी आवाज को लोगों को दीवाना बनाएंगे. उनके फैंस भी अरिजीत की लाइव परफॉर्मेंस देखने के लिए एक्साइटेड हैं. सेरेमनी के बाद सीजन का पहला मैच होगा. आज एक है मैच खेला जाएगा जिसमें गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स भिड़ेंगी. हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली टाइंटस आईपीएल 2022 की चैंपियन है.
एक अप्रैल को होंगे डबल हेडर
शनिवार का आईपीएल के दो मैच होंगे. पहला मैच दिन में 3:30 बजे पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा. दोनों टीमें पंजाब के मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ( पीसीए ) स्टेडियम में भिड़ेंगी. दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम भिड़ेंगी. ये मुकाबला रात 7:30 बजे लखनऊ के अटल बिहारी स्टेडियम में खेला जाएगा.
इसे भी पढ़ें-Ahmedabad Weather Forecast : जानिए कैसा रहेगा मौसम, बारिश की कितनी है संभावना