दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL और PSL में इस लीग को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं वहाब रियाज - वहाब रियाज

27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कहा कि पीएसएल आईपीएल के बाद दुनिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ लीग है.

Wahab Riaz
Wahab Riaz

By

Published : May 16, 2021, 7:14 AM IST

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अतुलनीय और दुनिया की नंबर-1 टी20 फ्रेंचाइजी लीग करार दिया है, लेकिन साथ ही कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का गेंदबाजी स्तर सबसे अच्छा है.

रियाज ने क्रिकेट पाकिस्तान यूट्यूब चैनल पर एक साक्षात्कार में कहा, "आईपीएल एक ऐसी लीग है जहां सभी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आते हैं और खेलते हैं. आप पीएसएल के साथ आईपीएल की तुलना नहीं कर सकते हैं. मेरा मानना है कि आईपीएल एक अलग स्तर पर है. उनकी प्रतिबद्धता, जिस तरह से वे चीजों को चलाते है. जिस तरह से वे मसौदा तैयार करते हैं खिलाड़ी - यह पूरी तरह से अलग है. मुझे नहीं लगता कि कोई लीग आईपीएल का मुकाबला कर सकती है."

IPL होने पर राजस्थान के लिए खेलने को तैयार हैं आर्चर

27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने कहा कि पीएसएल आईपीएल के बाद दुनिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ लीग है.

रियाज ने कहा, "लेकिन अगर कोई लीग है जो आईपीएल के पीछे खड़ी है, तो वह पीएसएल होनी चाहिए. पाकिस्तान में लीग ने इसे साबित कर दिया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details