कोच्चिः इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का मिनी ऑक्शन कोच्चि में चल रही है, जिसमें कुल 405 खिलाड़ी शामिल हैं. आईपीएल की निलामी में उत्तर प्रदेश के शिवम मावी सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपए था लेकिन गुजरात टाइटन्स ने उन्हें 15 गुणा ज्यादा कीमत देकर छह करोड़ में खरीदा. उनके अलावा बंगाल के पेसर मुकेश कुमार को 5.50 करोड़ में दिल्ली ने खरीदा. अनकैप्ड ऑलराउंडर्स की सूची में विव्रांत शर्मा तीसरे महंगे खिलाड़ी रहे.
जम्मू के विव्रांत शर्मा का आधार मूल्य 20 लाख था और सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2.6 करोड़ में खरीदा है. उन्हें ब्रेस प्राइस से 13 गुणा ज्यादा कीमत मिली. IPL नीलामी में एक और रिकॉर्ड बना. विकेटकीपर के तौर पर वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन अब तक के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने. उन्हें 16 करोड़ में लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा.
इससे पहले सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले विकेटकीपर मुंबई के ईशान किशन (15.25 करोड़) थे. पहली बोली न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियमसन की लगी जिन्हें गुजरात टाइटंस ने बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा लिया. वे 2022 IPL में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे.
जानिए किस के पास है कितनी रकम
IPL की 10 टीमों के पास 206.5 करोड़ रुपए हैं.
सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ सनराइजर्स हैदराबाद के पास
पंजाब किंग्स के पास 32.2 करोड़ (7 स्लॉट्स)