कोच्चि : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में सबसे महंगी खरीद वाली बोली लगने के बाद इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन को पंजाब किंग्स ने खरीदा. सैम करन के लिए मुंबई इंडियन्स, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स व लखनऊ सुपर जाइंट्स ने भी बोली लगाने की कोशिश की. लेकिन काफी लंबी रेस के बाद पंजाब किंग्स ने आखिरी बोली लगाकर इंग्लैंड के ऑलराउंडर को 18.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में जोड़ लिया.
ऐसा है आईपीएल में अधिकतम बोली का रिकॉर्ड
इसके पहले आईपीएल में सर्वाधिक महंगे खिलाड़ी के रूप में बिकने क्रिस मॉरिस का नाम शामिल था, जिनको आईपीएल में 2021 की नीलामी में रॉजस्थान रॉयल्स ने 16 करोड़ 25 लाख में खरीदा था. अबकी बार उनसे अधिक पाने वाले खिलाड़ियों में कैमरन ग्रीन (17 करोड़ 25 लाख ) व सैम करन (18 करोड़ 50 लाख) शामिल हो गए जबकि बेन स्टोक्स को उनके बराबर की धनराशि 16 करोड़ 25 लाख मिली है.
सैम करन ने नीलामी में रिकॉर्ड पैसे पाने के बाद शुक्रवार को खुलासा किया कि वह गुरुवार की रात ज्यादा नहीं सोए थे और कैश-रिच टूर्नामेंट की 2023 मिनी प्लेयर-नीलामी को लेकर थोड़ा उत्साहित और घबराए हुए थे.
एक शो के में बोले..''मैं कल रात ज्यादा सोया नहीं था, थोड़ा उत्साहित था, साथ ही घबराया हुआ था कि नीलामी कैसे होगी. लेकिन हां, बिल्कुल अभिभूत और अविश्वसनीय रूप से विनम्र हूं कि मैंने जो किया वह हासिल करने में कामयाब रहा. मुझे इसे प्राप्त करने की कभी कोई उम्मीद नहीं थी.''