नई दिल्ली :IPL 2023 का 16वां सीजन आज शुरू होने जा रहा है. इस सीजन में कुछ नये नियम बने हैं. इन नियमों के बनने से टीमों के कप्तान और खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा. नये नियम के तहत खिलाड़ी नॉ बॉल और वाइड बॉल के लिए भी डीआरएस ले सकेंगे. ऑन फील्ड अंपायर की पैन्नी नजरों से वाइड और नॉ बॉल बचना मुश्किल होता है. फिर भी कई बार ऐसा देखा गया कि अंपायर से चूक हो जाती है. जिसको लेकर खिलाड़ी तैश में आ जाते हैं.
विकेटकीपर पर रहेगी नजर
मैच के दौरान देखा गया है कि कई बार विकेटकीपर बल्लेबाजों को डिस्टर्ब करने के लिए अजीब हरकते करते हैं. इसके लिए भी अब नया नियम बनाया गया है. विकेटकीपरों पर भी इस बार नजर रहेगी. स्टंप के पीछे अगर कोई विकेटकीपर 'अनुचित हरकत' करते मिला तो उस पर एक्शन लिया जाएगा. बल्लेबाज के गेंद को हिट करने से पहले विकेटकीपर अगर शफल करता है तो इसे 'अनुचित हरकत' माना जाएगा.