नई दिल्लीः न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लॉकी फग्र्युसन (Lockie Ferguson) और अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaj) को आईपीएल 2023 से पहले गुजरात टाइटंस से कोलकाता नाइट राइडर्स में शिफ्ट किया गया है. ट्रेड 2019-21 से फ्रेंचाइजी का हिस्सा होने के बाद कोलकाता के साथ फग्र्यूसन के पुनर्मिलन का प्रतीक है, जबकि आईपीएल 2022 (IPL 2023) की मेगा नीलामी में फग्र्युसन को गुजरात ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था.
गुरबाज को इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के प्रतिस्थापन के रूप में उनकी टीम में शामिल किया गया था. फग्र्युसन का आईपीएल के साथ पहला अनुभव 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के साथ था. उन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स के लिए 13 मैच खेले और 12 विकेट झटके, जिसमें एक बार चार विकेट शामिल है. गुरबाज को पिछले सीजन में कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.
न्यूजीलैंड के लिए 26 टी20 में, फग्र्युसन ने 17.30 के औसत और 7.15 की इकॉनमी रेट से 39 विकेट लिए हैं. अफगानिस्तान के लिए 35 टी20 मैचों में गुरबाज ने 25.6 के औसत और 138.27 के स्ट्राइक रेट से 896 रन बनाए हैं. इससे पहले शनिवार को आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुंबई इंडियंस में ट्रेड किया गया था.