नई दिल्ली :अगले सप्ताह से IPL 2023 शुरू होने जा रहा है. इस दौरान कप्तानों की भूमिका खास होती है. अबकी बार दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के पहले से तय किए गए कप्तान घायल होने के कारण आईपीएल खेलने से वंचित होते दिख रहे हैं. इसीलिए दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर को अपनी टीम की कप्तानी सौंप दी है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स अभी श्रेयस अय्यर की हेल्थ अपडेट को लेकर संशय में है. लेकिन अय्यर के पहले दो सप्ताह तक आईपीएल खेलने की संभावना न के बराबर दिख रही है. ऐसे में कोलकाता की टीम किसी कार्यवाहक कप्तान के नेतृत्व में आईपीएल 2023 का आगाज करेगी.
आईपीएल 2023 का आगाज शुरू होने के पहले आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल में खेलने वाली टीमों की कप्तानी कर रहे धुरंधरों की उम्र पर. इंडियन प्रीमियर लीग खेलने वाली 10 टीमों को देखें तो पता चलता है कि फिलहाल 3 टीमों की कप्तानी विदेशी खिलाड़ियों के हाथ में है, जबकि 7 टीमों की कप्तानी भारतीय खिलाड़ियों के हाथ है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के न खेलने की स्थिति में श्रेयस अय्यर की जगह किसी और को कप्तानी सौंपे जाने की संभावना जतायी जा रही है, जिसमें शाकिब अल हसन या आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जा सकती है. इसके अलावा स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन भी एक विकल्प के रूप में विदेशी खिलाड़ी तौर पर टीम में शामिल हैं.
कोलकाता का टीम प्रबंधन श्रेयस अय्यर की जगह किसी भारतीय खिलाड़ी को ही कप्तान बनाने पर सहमत होता है तो देसी व विदेशी कप्तानों की संख्या में परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन अगर किसी विदेशी खिलाड़ी को कमान सौंपी जाती है तो अबकी बार IPL 2023 की खिताबी जंग के लिए 6 भारतीय व 4 विदेशी खिलाड़ियों की अगुवायी में टीमें अपना जोर दिखाने की कोशिश करेंगी.