लखनऊ: मारे ला छक्का, मारे ला चऊवा, जब खेले सुपर जाइंट्स लखनऊवा. आईपीएल 2023 का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच शनिवार को हुए मैच के दौरान भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार व मशहूर गायक खेसारी लाल यादव पहुंचे. यहां उन्होंने पहली बार लखनऊ सुपर जाइंट्स का भोजपुरी थीम सांग लांच किया. खेसारी लाल को अपने बीच पाकर दर्शक रोमांचित हो गए. इसके बाद लोग खेसारी लाल जिंदाबाद के नारे तक लगाने लगे. उनका उल्लास देख खेसारी ने भी एंटरटेन्मेंट स्टेज पर शानदार डांस करके समां बांध दिया.
इकाना स्टेडियम पहुंचे भोजपुर स्टारः-लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया कि हिंदी थीम सांग अब अपनी बारी है. लखनऊ के साथ ही पूरे देश में धूम मचा रहा है. अब टीम का भोजपुरी गीत भी लांच हुआ है. इसे भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने गाकर इसका अभिनय भी किया है. शनिवार को गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी के बाद मध्यांतर में श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के मैदान पर बने स्टेज पर खेसारी लाल यादव ने एलएसजी का थीम सांग लांच किया. गीत सुनाकर उन्होंने लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम का हौसला अफजाई किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एलएसजी का हर खिलाड़ी उनके परिवार के सदस्य की तरह है. वह सभी से खूब प्यार करते हैं. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी उनके फेवरेट हैं.
खेसारी ने दर्शकों को बताया अपनी जिंदगीः-इकाना स्टेडियम का माहौल कैसा लग रहा है ? इस सवाल पर खेसारी लाल ने कहा कि वह जब भी अपनी जिंदगी से मिलते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है और यहां मौजूद दर्शक उनकी जिंदगी हैं. उन्होंने दर्शकों से लखनऊ सुपर जाइंट्स को अपना प्यार और समर्थन देने की भी अपील की. इसके बाद उन्होंने गीत पर बेहतरीन डांस करके पूरे स्टेडियम को झूमने पर मजबूर कर दिया.