नई दिल्ली :क्रिकेट में लंबे समय से अजिंक्य रहाणे अपने बुरे दौर का सामना करते आ रहे थे. लेकिन अब उन्होंने आईपीएल 2023 के 12वें मैच से सारा पासा ही पलट दिया है. एमएस धोनी की कप्तानी में राहणे ने चेन्नई सुपर किंग्स में इस साल एंट्री की और खुद को एक बेहतर खिलाड़ी के रूप में प्रूफ किया. 8 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सीएसके ने रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को 11 गेंद रहते हुए 7 विकेट से करारी मात दे दी है. इस मैच रहाणे ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस पारी ने रहाणे के डूबते हुए करियर को एक नई दिशा दी है.
इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें दोनों खिलाड़ी सीएसके के तीसरे मैच में अपने प्रदर्शन को लेकर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. IPL 2023 में सीएसके ने अपना तीसरा मैच मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर जीत लिया है. इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने तूफानी पारी खेलते हुए 19 गेंद में अर्धशतक बनाया है, जो कि आईपीएल के इस सीजन में अबतक की सबसे तेज फिफ्टी है. रहाणे ने 225.92 की स्ट्राइक रेट खेलते हुए 27 गेंद में 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 61 रन स्कोर किए हैं. वहीं, रविंद्र जडेजा ने इस मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया है. जडेजा ने 4 ओवर में 20 रन खर्च करके 3 विकेट अपने नाम किए हैं. इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से दो मुकाबलों में जीत हासिल की है.