दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 Fastest Fifty Ajinkya Rahane : बुरे दौर से गुजर रहे रहाणे की फॉर्म में वापसी, आतिशी बल्लेबाजी से बनाया ये रिकॉर्ड

Ajinkya Rahane Ravindra Jadeja In IPL 2023 : आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के तीसरे मैच में अजिंक्य रहाणे ने एंट्री करने के बाद खुद को साबित कर दिखाया है. उन्होंने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से शानदार फॉर्म में वापसी की है. सोशल मीडिया पर सीएके के रविंद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दोनों खिलाड़ियों ने अपने सीक्रेट शेयर किए हैं. (Ajinkya Rahane Ravindra Jadeja video)

IPL 2023 Fastest Fifty Ajinkya Rahane
अजिंक्य रहाणे आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी

By

Published : Apr 9, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 4:17 PM IST

नई दिल्ली :क्रिकेट में लंबे समय से अजिंक्य रहाणे अपने बुरे दौर का सामना करते आ रहे थे. लेकिन अब उन्होंने आईपीएल 2023 के 12वें मैच से सारा पासा ही पलट दिया है. एमएस धोनी की कप्तानी में राहणे ने चेन्नई सुपर किंग्स में इस साल एंट्री की और खुद को एक बेहतर खिलाड़ी के रूप में प्रूफ किया. 8 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सीएसके ने रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को 11 गेंद रहते हुए 7 विकेट से करारी मात दे दी है. इस मैच रहाणे ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस पारी ने रहाणे के डूबते हुए करियर को एक नई दिशा दी है.

इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें दोनों खिलाड़ी सीएसके के तीसरे मैच में अपने प्रदर्शन को लेकर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. IPL 2023 में सीएसके ने अपना तीसरा मैच मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर जीत लिया है. इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने तूफानी पारी खेलते हुए 19 गेंद में अर्धशतक बनाया है, जो कि आईपीएल के इस सीजन में अबतक की सबसे तेज फिफ्टी है. रहाणे ने 225.92 की स्ट्राइक रेट खेलते हुए 27 गेंद में 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 61 रन स्कोर किए हैं. वहीं, रविंद्र जडेजा ने इस मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया है. जडेजा ने 4 ओवर में 20 रन खर्च करके 3 विकेट अपने नाम किए हैं. इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से दो मुकाबलों में जीत हासिल की है.

बुरी फॉर्म से जूझ रहे रहाणे ने पकड़ी रफ्तार
अजिंक्य रहाणे अभी 34 साल के हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में साल 2021 और 2022 में केवल 9 मैच खेले हैं. रहाणे की खराब फॉर्म के चलते उन्हें दिल्ली कैपिटल्स टीम से रिलीज कर दिया गया था. IPL 2023 की नीलामी में रहाणे को एक और मौका मिला, इस ऑक्शन में उन्हें चेन्नई फ्रेंचाइजी ने करीब 50 लाख रुपयों में खरीद लिया. लेकिन अब रहाणे के सामने एक चुनौती थी, खुद को इस साल आईपीएल में साबित करने की, जिसे उन्होंने बखूबी पूरा किया है. चेन्नई के दो शुरुआती मैच में रहाणे को चांस नहीं मिला था, यह मौका उन्हें 8 अप्रैल को चेन्नई के तीसरे मैच में मिला था. क्योकिं तीसरे मुकाबले से पहले सीएसके के मोईन अली की तबियत बिगड़ गई थी. इसके बाद मोईन की जगह रहाणे को टीम में खेलने का चांस मिला. आईपीएल में रहाणे कई फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं. जिनमें दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान की भूमिका भी निभा चुके हैं.

आईपीएल 2023 सबसे तेज फिफ्टी अजिंक्य रहाणे ने लगाई.

पढ़ें-MS Dhoni Praised CSK Bowlers : धोनी की धमकी के बाद चमके गेंदबाज, IPL में दूसरी जीत से गदगद हुए कप्तान

Last Updated : Apr 9, 2023, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details