नई दिल्ली : केएल राहुल को आईपीएल के 16वें सीजन में अपने खराब स्ट्राइक रेट को लेकर खूब ट्रोल किया जा रहा है. राहुल को लेकर कई तरह की बातें बनाई जा रही हैं, कई ट्रोलर्स ने तो यहां तक बोल दिया कि वो टी20 के काबाल नहीं. कप्तान के रूप में राहुल अच्छा कर रहे हैं और अब तक ठीक-ठाक रन भी बनाए हैं लेकिन चर्चा सिर्फ उनके स्ट्राइक रेट को लेकर है. आईपीएल 2023 में राहुल ने करीब 115 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जो टी20 के लिहाज से बेहद कम स्ट्राइक रेट है.
राहुल ने जब-जब 20 से बन रन बनाए लखनऊ ने 200 के ऊपर का स्कोर बनाया
केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी का आंकड़ा इसी बात से ही लगाया जा सकता है कि अब तक खेले गए 8 मैचों में जब-जब केएल राहुल ने 20 से नीचे का स्कोर बनाया है तब-तब लखनऊ सुपर जायंट्स ने 200 के ऊपर का स्कोर बनाया है. इसका सीधा-सीधा मतलब राहुल के कम स्ट्राइक रेट से है क्योंकि उन्होंने रनर बॉल रन स्कोर किए हैं. 8 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने 274 रन बनाए हैं. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट महज 114.64 का रहा. जब भी केएल राहुल 20 से कम के स्कोर पर आउट हुए आने वाले बल्लेबाजों को अधिक गेंद खेलने को मिली. नतीजतन लखनऊ सुपर जायंट्स ने 200 का स्कोर खड़ा किया.