दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

David Warner : जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, किस गलती का जुर्माना भरेंगे डेविड वॉर्नर

David Warner In IPL 2023 : आईपीएल 2023 का 34वां मैच जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगा है. बीसीसीआई ने डेविड वॉर्नर पर 12 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया है. आखिर कप्तान वॉर्नर को किस गलती की सजा मिली है. यह जानने के लिए पढ़े पूरी खबर.

David Warner
डेविड वॉर्नर

By

Published : Apr 25, 2023, 4:24 PM IST

नई दिल्ली : IPL 2023 के 34वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने 7 रन जीत दर्ज की. इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दिल्ली टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर पर 12 लाख रुपयों का फाइन लगाया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबादा के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच के दौरान धीमी ओवर गति के चलते यह जुर्माना डेविड वॉर्नर पर लगाया गया है. इस मुकाबले में SRH को अपने होमग्राउंड पर हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच में वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे, जिससे दिल्ली को जीतने में मदद मिली.

डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के इस सीजन में अभीतक 7 मैच खेल चुकी है. इन सात मैचों में से दिल्ली ने 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है. इसके चलते दिल्ली टीम पॉइंट टेबल में 10 नंबर पर है. बीसीसीआई ने इस मैच के बाद डेविड वॉर्नर की जीत की खुशी को फीका कर दिया. डेविड पर BCCI की ओर से 12 लाख रुपयों की ऑन फील्डिंग पेनाल्टी लगाई है. आईपीएल ने अपने एक बयान में कहा है कि 'धीमी ओवर गति के लिए आईपीएल आचार संहिता के तहत यह टीम का वर्तमान सीजन में पहला अपराध है. इसलिए कप्तान डेविड वॉर्नर पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है'. रिपोट्स के अनुसार, आईपीएल का उद्देश्य मैचों को तीन घंटे और 20 मिनट में समाप्त करना होता है. लेकिन धीमी ओवर गति एक मुद्दा बनता जा रहा है, जिसके कारण अधिकतर मैच चार घंटे से भी अधिक समय तक खिंच रहे हैं.

पढ़ें-Ajinkya Rahane : रहाणे को IPL में अपनी शानदार फॉर्म के दम पर मिला WTC फाइनल का टिकट
(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details