दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

GT VS MI : शुभमन गिल ने आकाश मधवाल की बॉलिंग पर ली चुटकी, जानें क्या कहा

Shubman Gill On Akash Madhwal : शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाज आकाश मधवाल की बॉलिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. गिल ने कहा कि मधवाल के ओवर में लगे तीन छक्के शायद यही मेरा दिन था. क्वालिफायर 2 मुकाबला जीतने पर शुभमन गिल ने खुशी जाहिर की है.

Shubman Gill On Akash Madhwal
शुभमन गिल और आकाश मधवाल

By

Published : May 27, 2023, 2:52 PM IST

नई दिल्ली : गुजरात टाइटंस के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल ने क्वालिफायर 2 में अपना सीजन का तीसरा शतक लगाकर टीम को आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचा दिया है. आईपीएल में गुजरात का यह सिर्फ दूसरा ही साल है और वे दूसरी बार खिताबी दौड़ में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं. लेकिन सात चौकों और दस छक्कों की मदद से 215.00 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले गिल को "यह मेरा दिन है" का एहसास पारी के 12वें ओवर में हुआ. इस ओवर में गिल 37 गेंदों पर 59 रन बना चुके थे. उस दौरान आकाश मधवाल के ओवर में गिल ने तीन छक्के जड़कर 21 बनाए.

मैच के प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद गिल ने कहा कि 'मेरे लिए गेंद दर गेंद खेलना और ओवर दर ओवर हालात का आकलन करना ही सब कुछ है. शायद जिस ओवर में मैंने तीन छक्के लगाए, तभी मुझे बड़े प्रहार लगाने की गति मिली और मुझे एहसास हुआ कि शायद यह मेरा दिन है और मुझे इसे बड़ा बनाना है. क्योंकि यह बल्लेबाजी करने के लिए एक अच्छा विकेट है'. शुभमन गिल अब तक छक्के लगाने के लिए मशहूर नहीं थे. वे आईपीएल 2022 में छक्के मारने वालों की सूची में 42वें नंबर पर थे. लेकिन इस साल उनके नाम 33 छक्के हैं. वह चेन्नई के शिवम दुबे के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं और केवल इस सीजन में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बेंगलुरु के फाफ डुप्लेसी के 36 छक्कों से कुछ ही दूर हैं.

शुभमन गिल ने कहा कि छक्के मारना सोच-समझ कर लिया गया फैसला नहीं है. जाहिर है आप लगातार अभ्यास करते रहते हैं, लगातार आगे बढ़ते रहना चाहते हैं और एक बल्लेबाज के रूप में विकसित होते रहना चाहते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि खुद पर भरोसा रखना अधिक महत्वपूर्ण है और यही मैंने इस वर्ष और पिछले वर्ष भी किया है. बतादें कि शुभमन गिल इन दिनों अपने करियर के स्वर्णिम स्टेज में हैं. इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम एक टेस्ट शतक, तीन एकदिवसीय शतक (हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रन सहित) और एक टी20आई शतक दर्ज हैं. इसके साथ ही क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में उन्होंने 51.33, 78.00 और 40.40 का औसत भी उनके खाते में दर्ज है. सबसे खास बात यह है कि वह इस वर्ष आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप के हकदार बन चुके हैं. अब तक उनका बल्ला कुल 851 रन ठोक चुका है और इस दौरान उन्होंने 60.78 के औसत और 156.43 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

आईपीएल से जुड़ी खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details