नई दिल्ली : IPL 2023 का 46वां मैच बुधवार 3 मई को मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाना है. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच कड़ी टक्कर देखने मिल सकती है. दोनों टीमों के बीच का यह मैच काफी रोमांचक होगा. इस टूर्नामेंट के 16वें सीजन में अबतक इस ग्राउंड पर 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. ऐसा माना जाता है कि इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार है. आज के मुकाबले में दोनों टीमें जीत के लिए अपना पूरा जोर आजमाएंगी. रोहित शर्मा आज के अपने इस खास मुकाबले को जरूर जीतना चाहेंगे. जानिए रोहित के लिए यह मैच क्यों इतना महत्त्वपूर्ण है.
इंडियन प्रीमियर लगी में अबतक खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच कड़ी टक्कर देखी गई है. मुंबई और पंजाब टीम के हेड टू हेड की बात करें तो दोनों फ्रैंचाइजी के बीच अबतक 30 IPL मैच खेले गए हैं. इन 30 मैचों में से दोनों टीमों ने 15-15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इसके चलते दोनों टीमों का मुकाबला काफी रोमांचक रहता है. वहीं, आईपीएल के इस सीजन में मोहाली के मैदान बहुत रन स्कोर किए गए हैं. इस ग्राउंड में खेले गए पहले 3 मुकाबलों की पहली पारी का एवरेज स्कोर 153 से लेकर 191 रन तक का रहा है. इस मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 257 रन का बड़ा स्कोर भी खड़ा किया था, जो कि IPL के इतिहास में दूसरा सर्वाधिक स्कोर है.