हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में 12 मई को मुकाबला खेला जा रहा था. चेन्नई की पारी के दौरान ओपनर रुतुराज गायकवाड़ का विकेट गिरता है और आदत के अनुसार आईपीएल का कैमरा दर्शकों की ओर मूव करता है. टीवी पर एक ऐसी दर्शका का चेहरा सामने आता है, जो कैमरे की निगाहों से अंजान विकेट का जश्न मनाने में व्यस्त थी. उनकी तस्वीरें जल्द ही ट्विटर पर वायरल हो जाती हैं.
बता दें कि इसके बाद कैमरा कई बार इस खूबसूरत चेहरे का रुख करता है. लोग जानना चाहते हैं कि वह आखिर हैं कौन? हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब किसी महिला फैन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लगभग हर मैच में कोई न कोई दर्शक ऐसा होता है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता है.