मुंबई:मुंबई इंडियंस (एमआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स की जगह दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स को टीम में शामिल किया है. मिल्स चोट के कारण बाकी टूर्नामेंट के मैचों से बाहर हो गए हैं.
ट्रिस्टन स्टब्स दक्षिण अफ्रीका के 21 साल के युवा विकेटकीपर हैं. उन्होंने 17 टी-20 मैच खेले हैं और 157.14 के स्ट्राइक रेट से तीन अर्धशतक के साथ 506 रन बनाए हैं. वह 20 लाख रुपए की कीमत पर एमआई से जुड़ने के लिए तैयार हैं.
21 साल के प्रतिभाशाली ट्रिस्टन स्टब्स मध्यक्रम के बल्लेबाज ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ राष्ट्रीय दक्षिण अफ्रीकी ए टीम के लिए डेब्यू किया था. ट्रिस्टन का घरेलू सत्र काफी आशाजनक रहा है और उन्होंने हाल ही में समाप्त हुई टी-20 घरेलू लीग में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ट्रिस्टन बाकी सीजन के लिए MI टीम में शामिल होंगे.
बताते चलें, मिल्स ने आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए पांच मैचों में छह विकेट लिए थे. MI ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया, मुंबई इंडियंस ने टाइमल मिल्स के रिप्लेसमेंट के रूप में दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स को साइन किया है. मिल्स चोटिल हो गए हैं और बाकी आईपीएल से बाहर हो गए हैं. आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर एक विज्ञप्ति के अनुसार, वह INR 20 लाख की कीमत पर MI में शामिल होंगे.