मुंबई:अभिषेक शर्मा (75) और राहुल त्रिपाठी (39 नाबाद) की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में शनिवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 17वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 8 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने इस सीजन में यह पहली जीत दर्ज की है. चेन्नई के 154 रनों के जवाब में हैदराबाद ने 17.4 ओवरों में दो विकेट खोकर 155 रन बना दिए. टीम की ओर से अभिषेक और कप्तान विलियम्सन ने 73 गेंदों में 83 रनों की शानदार साझेदारी की. चेन्नई की ओर से मुकेश चौधरी और डीजे ब्रावो ने एक-एक विकेट लिया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने अच्छी शुरुआत की और पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 37 रन बनाए. इस दौरान, उनके सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और कप्तान केन विलियम्सन ने शानदार बल्लेबाजी की. इस बीच, अभिषेक ने 32 गेंदों में अपना आईपीएल का पहला अर्धशतक जड़ दिया. लेकिन कप्तान विलियम्सन दो चौके और एक छक्के की मदद से 40 गेंदों में 32 रन बनाकर मुकेश चौधरी की गेंद पर कैच आउट हो गए, जिससे उनकी और अभिषेक के बीच 73 गेंदों में 83 रनों की साझेदारी भी समाप्त हो गई.
वहीं, हैदराबाद 12.1 ओवर के बाद एक विकेट गंवाकर 89 रन बनाए. टीम को अभी भी जीतने के लिए 66 रनों की आवश्यकता थी. इस बीच, अभिषेक ने चौका मारकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. दूसरे छोर पर राहुल त्रिपाठी ने भी कुछ जबरदस्त शॉट खेले. लेकिन जीत से 10 रन दूर अभिषेक पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 गेंदों में 75 रन की शानदार पारी खेलकर डीजे ब्रावो की गेंद पर पवेलियन लौट गए. उनकी और त्रिपाठी के बीच 31 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. इसके बाद, त्रिपाठी (39 नाबाद) ने चौका मारकर टीम को सीजन की पहली जीत दिलाई. हैदराबाद ने 17.4 ओवरों में दो विकेट गंवाकर 155 रन बनाए.
यह भी पढ़ें:श्रीलंका ने इस खिलाड़ी को नियुक्त किया हेड कोच, इंग्लैंड टीम को भी दी है कोचिंग