दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022: हैदराबाद और गुजरात के बीच आज होगी भिड़ंत - Kane Williamson

आईपीएल 2022 के 21वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा. ये मैच शाम साढ़े सात बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात ने अब तक तीन मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. ये टूर्नामेंट में अब तक एकमात्र ऐसी टीम है, जो एक भी मैच नहीं हारी है. सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन मैच खेले हैं, जिसमें एक में जीत और दो में हार मिली है.

Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans  Sunrisers Hyderabad  Gujarat Titans  IPL 2022 21st Match preview and Prediction  Sports News  Cricket News  Kane Williamson  SRH vs GT
Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans Sunrisers Hyderabad Gujarat Titans IPL 2022 21st Match preview and Prediction Sports News Cricket News Kane Williamson SRH vs GT

By

Published : Apr 11, 2022, 2:44 PM IST

मुंबई:आईपीएल 2022 में आज 21वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों का इरादा जीत दर्ज करने का होगा.

आईपीएल 2022 के 15वें सत्र में गुजरात की टीम ने जोरदार प्रदर्शन किया है. हार्दिक पांड्या की टीम अब तक लगातार तीन मैच जीत चुकी है. जबकि हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और उसे लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. सीएसके के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में सनराइजर्स ने पहली जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें:खराब शुरुआत के बाद भी जीत की उम्मीद थी: राहुल

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आज का मैच अहम है. यह मुकाबला जीतकर टीम दो अंक और हासिल करना चाहेगी. आईपीएल के इस सत्र में हैदराबाद की टीम बेहतर शुरुआत करने में नाकाम रही. सनराइजर्स को पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 61 रनों से हराया. जबकि दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उसे 12 रनों से मात दी.

यह भी पढ़ें:RR vs LSG, IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने जीता मैच, कुलदीप सेन की आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी

वहीं, गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 में शानदार शुरुआत करते हुए जीत की हैट्रिक लगाई है. टाइटंस ने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराया. दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों शिकस्त दी. इसके बाद तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से रौंदा.

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन:

शुभमन गिल, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, दर्शन नालकांडे और मोहम्मद शमी.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन:

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक और टी नटराजन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details