मुंबई:आईपीएल 2022 में आज 21वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों का इरादा जीत दर्ज करने का होगा.
आईपीएल 2022 के 15वें सत्र में गुजरात की टीम ने जोरदार प्रदर्शन किया है. हार्दिक पांड्या की टीम अब तक लगातार तीन मैच जीत चुकी है. जबकि हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और उसे लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. सीएसके के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में सनराइजर्स ने पहली जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें:खराब शुरुआत के बाद भी जीत की उम्मीद थी: राहुल
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आज का मैच अहम है. यह मुकाबला जीतकर टीम दो अंक और हासिल करना चाहेगी. आईपीएल के इस सत्र में हैदराबाद की टीम बेहतर शुरुआत करने में नाकाम रही. सनराइजर्स को पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 61 रनों से हराया. जबकि दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उसे 12 रनों से मात दी.
यह भी पढ़ें:RR vs LSG, IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने जीता मैच, कुलदीप सेन की आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी