दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022, RCB vs SRH: हैदराबाद ने टॉस जीता, बैंगलोर को थमाया बल्ला - Sports news

आईपीएल में आज 36वां मुकाबला खेला जा रहा है. डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

Royal Challengers Bangalore  Sunrisers Hyderabad  RCB vs SRH  IPL 2022  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  सनराइजर्स हैदराबाद  आईपीएल 2022  खेल समाचार  Sports news  Cricket News
rcb-vs-srh-ipl-2022

By

Published : Apr 23, 2022, 7:07 PM IST

मुंबई:मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल के मौजूदा सीजन का 36वां मैच खेला जा रहा है. बैंगलोर की कप्तानी फाफ डुप्लेसी संभाल रहे हैं, जबकि हैदराबाद की कमान केन विलियमसन के पास है. बैंगलोर टीम ने मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है और 7 में से 5 मैच जीते हैं. वहीं, हैदराबाद ने 6 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.

अंकतालिका में टॉप-3 में मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और जीत की राह पर लौट चुकी सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शनिवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मुकाबले में कड़ी टक्कर होने की पूरी उम्मीद है. बैंगलोर की टीम ने सात मैच में पांच जीत हासिल करते हुए 10 अंक हासिल किए हैं और तालिका में तीसरे स्थान पर है. जबकि हैदराबाद छह मैचों में चार जीत और आठ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है.

हैदराबाद इस मुकाबले को जीतकर खुद को टॉप तीन में पहुंचाना चाहेगी. सनराइजर्स और चैलेंजर्स के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों में हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है. हैदराबाद ने तीन जीत हासिल की है तो वहीं बैंगलोर ने दो मैच जीते हैं.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: हार्दिक पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन से प्रभावित हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी

बैंगलोर और हैदराबाद दोनों टीमें इस वक्त जीत के रथ पर सवार हैं और पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. आरसीबी ने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं तो वहीं सनराइजर्स लगातार चार मैच जीत चुकी है. बैंगलोर की टीम ने अभी तक सात मैच खेले हैं और पांच जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. वहीं, हैदराबाद की टीम छह मैच में चार जीत के साथ पांचवें पायदान पर है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम:एफ डु प्लेसिस (सी), ए रावत, डी कार्तिक (डब्ल्यूके), जी मैक्सवेल, वी कोहली, डब्ल्यू हसरंगा, एस अहमद, जे हेजलवुड, एस एस प्रभुदेसाई, एच पटेल और एम सिराज.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम:ए शर्मा, ए मार्कराम, के विलियमसन (सी), आर त्रिपाठी, एन पूरन (डब्ल्यूके), एस सिंह, एम जानसेन, जे सुचित, बी कुमार, टी नटराजन और यू मलिक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details