मुंबई:मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल के मौजूदा सीजन का 36वां मैच खेला जा रहा है. बैंगलोर की कप्तानी फाफ डुप्लेसी संभाल रहे हैं, जबकि हैदराबाद की कमान केन विलियमसन के पास है. बैंगलोर टीम ने मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है और 7 में से 5 मैच जीते हैं. वहीं, हैदराबाद ने 6 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.
अंकतालिका में टॉप-3 में मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और जीत की राह पर लौट चुकी सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शनिवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मुकाबले में कड़ी टक्कर होने की पूरी उम्मीद है. बैंगलोर की टीम ने सात मैच में पांच जीत हासिल करते हुए 10 अंक हासिल किए हैं और तालिका में तीसरे स्थान पर है. जबकि हैदराबाद छह मैचों में चार जीत और आठ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है.
हैदराबाद इस मुकाबले को जीतकर खुद को टॉप तीन में पहुंचाना चाहेगी. सनराइजर्स और चैलेंजर्स के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों में हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है. हैदराबाद ने तीन जीत हासिल की है तो वहीं बैंगलोर ने दो मैच जीते हैं.