मुंबई:सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का 21वां मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है. टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है. वहीं, हैदराबाद की टीम तीन में से एक मैच जीतकर अंक तालिका में 8वें नंबर पर है. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.
बता दें कि डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच से गेंदबाजों को उछाल मिलती है. ये पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए मुफीद है, मुकाबला रात में खेला जा रहा है. इस वजह से ओस यहां अहम भूमिका निभाएगी. यहां 60 प्रतिशत से ज्यादा मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं.
केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लगातार दो हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद ऑरेंज आर्मी ने आईपीएल 2022 के अपने तीसरे मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराया. गुजरात टाइटंस ने पिछले मैच में साईं सुदर्शन और दर्शन नालकांडे को डेब्यू करने का मौका दिया. दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया, पंजाब के खिलाफ राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर दो छ्क्का जड़कर जीत दिलाई थी.