अहमदाबाद:आईपीएल 2022 का फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज खेला जाएगा. 14 साल बाद फाइनल में पहुंची राजस्थान की टीम को काफी उम्मीदें हैं. इससे पहले साल 2008 में टीम ने खिताब जीता था.
बता दें, गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार आईपीएल खेल रही है और शानदार खेल दिखाते हुए लीग मुकाबले में पहले स्थान पर थी. राजस्थान को फाइनल तक पहुंचाने में जोस बटलर का बड़ा योगदान है. हम आपको राजस्थान के उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बल्ले और गेंद से अभी तक शानदार खेल दिखाया है.
यह भी पढ़ें:आईपीएल 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार्स दिखाएंगे जलवा, देखें Guest List
जोस बटलर
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर इस सीजन में जबरदस्त लय में दिए. अहम मुकाबलों में उन्होंने शानदार खेल दिखाया. इस सीजन में अभी तक वो चार शतक लगा चुके हैं. अब फाइनल मुकाबले में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है. बटलर ने 16 मैचों में 58.85 की औसत से 824 रन बनाए हैं. अगर फाइनल मुकाबले में जोस बटलर का बल्ला चला तो राजस्थान के लिए अच्छा होगा.
युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स का ये खिलाड़ी अपने खेल के साथ-साथ अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी सुर्खियों में रहता है. इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट अभी युजवेंद्र चहल के ही नाम है. उन्होंने इस सीजन में अभी तक खेले गए 16 मैचों में 26 विकेट लिए हैं. अब फाइनल मुकाबले में उनसे बड़ी उम्मीदें हैं.