मुंबई:रियान पराग (56 नाबाद) और कप्तान संजू सैमसन (27) की शानदार बल्लेबाजी के कारण महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मंगलवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 145 रनों लक्ष्य दिया. राजस्थान ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए.
बैंगलोर की ओर से मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और वानिंदु हसरंगा ने दो-दो विकेट लिए. वहीं, हर्षल पटेल ने एक विकेट लिया। इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 43 रन बनाए. इस दौरान, देवदत्त पडिक्कल (7), रविचंद्रन अश्विन (17) और जोस बटलर (8) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इस बीच, कप्तान संजू सैमसन ने कुछ बड़े शॉट लगाए. वहीं, दूसरे छोर पर डेरिल मिशेल ने कप्तान का साथ दिया. लेकिन 9.3 ओवर में हसरंगा की गेंद पर तेज गति से रन बनाने के चक्कर में कप्तान सैमसन (27) बोल्ड हो गए, जिससे राजस्थान ने 68 रनों पर चौथा झटका लगा.