दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL Match Preview: आज जीत के साथ लीग स्टेज का अंत करना चाहेगी गुजरात, RCB को बड़ी जीत की दरकार

आईपीएल 2022 के 67वें लीग मैच में गुरुवार को आमना-सामना होगा लीग की टॉप टीम रही गुजरात टाइटंस और प्लेऑफ में जाने के लिए अभी भी जद्दोजहद कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का. इस मुकाबले में अभी तक 10 मैच जीतकर प्लेऑफ के क्वॉलीफायर-1 के लिए टिकट पक्का करने वाली गुजरात आखिरी लीग मैच में जीत के साथ अपने लीग चरण के अभियान को खत्म करना चाहेगी. दूसरी तरफ आरसीबी को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो हर हाल में जीतना होगा. मैच भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से शुरू होगा.

Royal Challengers Bangalore  Gujarat Titans  IPL 2022  GT vs RCB Preview  ipl Match Preview  Sports News  Cricket News  गुजरात टाइटंस  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  आईपीएल मैच प्रीव्यू  आईपीएल में आज की खबरें  आईपीएल न्यूज  ipl latest News  ipl today Match
Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Titans, 67th Match

By

Published : May 18, 2022, 11:56 PM IST

मुंबई:शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस प्लेऑफ से पहले जीत की अपनी लय कायम रखना चाहेगी. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को अंतिम चार में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखने के लिए बड़ी जीत की जरूरत है. लिहाजा, बृहस्पतिवार को दोनों टीमों के बीच आईपीएल का आखिरी लीग मुकाबला काफी रोमांचक रहेगा. आईपीएल में पदार्पण करने वाली गुजरात टाइटंस ने अभी तक 13 मैचों में 20 अंक लेकर शीर्ष स्थान सुनिश्चित कर लिया है.

वहीं, दूसरी ओर आरसीबी ने सात मैच जीते और छह हारे जिसके बाद वह 13 मैचों में 14 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है. आरसीबी का नेट रन रेट हालांकि माइनस 0.323 है. गुजरात के खिलाफ जीत से उसके 16 अंक हो जाएंगे. लेकिन नेट रन रेट के कारण उसे दूसरे मैचों के नतीजे भी अनुकूल आने की दुआ करनी होगी. दिल्ली कैपिटल्स अभी चौथे स्थान पर है और आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर वह भी 16 अंक पर आ सकती है. उसका रन रेट भी आरसीबी से बेहतर प्लस 0.255 है. लगातार दो जीत के साथ आरसीबी ने लय हासिल की, लेकिन पिछले मैच में पंजाब किंग्स से 54 रन से हार गई.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: हैदराबाद का साथ बीच में छोड़कर स्वदेश लौटे विलियमसन, वजह जान लीजिए

विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी रहा, जिन्होंने पिछले मैच में सिर्फ 20 रन बनाए. अब उनके पास धमाकेदार पारी खेलकर अपनी और टीम की तकदीर बदलने का एक और मौका है. कप्तान फाफ डु प्लेसी, महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक भी बड़ी पारी खेलने की फिराक में होंगे, चूंकि उनका बल्ला पिछले कुछ मैचों से खामोश है. ग्लेन मैक्सवेल और रजत पाटीदार अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदल नहीं सके हैं.

गेंदबाजी में हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा ने शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले मैच में जब पंजाब के बल्लेबाजों ने सभी गेंदबाजों की धुनाई की थी, तब इन दोनों ने ही अच्छे स्पैल डालकर क्रमश: चार और दो विकेट लिए थे. आरसीबी की चिंता जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज का खराब फॉर्म भी है, जो पंजाब के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए. वहीं, दूसरी ओर गुजरात के लिए यह सपने सरीखा पदार्पण सत्र रहा. वह इस मैच में हार भी जाती है तो शीर्ष पर रहेगी, यानी उसे फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे.

यह भी पढ़ें:आयरलैंड दौरे पर भारत के कोच की जिम्मेदारी निभा सकते हैं लक्ष्मण

गुजरात के बल्लेबाजों में रिधिमान साहा, शुभमन गिल, डेविड मिलर, कप्तान हार्दिक पंड्या और राहुल तेवतिया ने अच्छी पारियां खेली है. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, यश दयाल, लॉकी फर्ग्युसन और अलजारी जोसेफ प्रभावी रहे हैं. स्पिन की कमान अफगानिस्तान के धुरंधर राशिद खान ने बखूबी संभाली है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिन्दु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार और सिद्धार्थ कौल.

गुजरात टाइटंस:हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्ला गुरबाज, रिद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकांडे, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, वरुण आरोन और यश दयाल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details