पुणे:चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कमजोर गेंदबाजी में और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपनी लचर बल्लेबाजी में सुधार करना होगा. जब खराब फॉर्म से जूझ रही दो दिग्गज टीमें आईपीएल के महत्वपूर्ण मुकाबले में बुधवार को आमने-सामने होंगी. चेन्नई की टीम नौ में से तीन जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है, जबकि बैंगलोर की टीम 10 में से पांच जीत दर्जकर पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है. प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए चेन्नई के लिए यह मुकाबला काफी अहम होगा. वहीं बैंगलोर को टॉप-4 में जगह बनाने के लिए 1 जीत की दरकार है.
क्रिकेट में दो मजबूत और फॉर्म में चल रही टीमों का मुकाबला रोचक रहता है. लेकिन जब ऐसे दो दिग्गज सामने हैं, जिनकी कमजोर कड़ियां जगजाहिर है तो मुकाबला और दिलचस्प रहेगा. अब तक दस मैचों में आरसीबी के लिए छह ही अर्धशतक बन सके हैं, जिनमें से दो कप्तान फाफ डु प्लेसी ने बनाए हैं. इससे साबित होता है कि उसकी बल्लेबाजी किस स्तर की रही है.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: अहमदाबाद में होगा आईपीएल का फाइनल, महिला टी-20 चैलेंज पुणे में खेला जाएगा
अभी तक चेन्नई ने नौ मैच खेले
वहीं, चेन्नई ने अभी तक नौ मैच खेले हैं और उसके किसी भी गेंदबाज की किफायत दर 7.50 प्रति ओवर से कम नहीं रही है. महेश तीक्षणा ने 7.54 की औसत से गेंदबाजी की है. जबकि ड्वेन ब्रावो और मुकेश चौधरी का औसत क्रमश: 8.73 और 9.82 रहा है. पिछले मैच में विराट कोहली के अर्धशतक के बाद यह मैच और रोमांचक होगा. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई की कमान फिर संभालने के बाद जीत दर्ज की है तो यह भी देखना होगा कि क्या वह जीत की लय कायम रख पाते हैं. खराब फॉर्म से जूझ रहे रवींद्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी को फिर कमान सौंपी गई, जिसके बाद सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. हैदराबाद के नौ मैचों में छह अंक हैं.
यह भी पढ़ें:निकोलस पूरन बने वेस्टइंडीज टीम के वनडे और टी-20 के कप्तान