मुंबई:मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' की तरह है. फाफ डुप्लेसी की अगुआई वाली आरसीबी यदि इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे. इस समय सिर्फ गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के ही 16 या इससे अधिक अंक हैं. बैंगलोर के जीतने से पंजाब 16 अंक की रेस से बाहर हो जाएगी. इससे उसका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट सकता है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है.
बैंगलोर और पंजाब की इस सीजन में दूसरी बार टक्कर हो रही है. दोनों टीमों की जब 27 मार्च को भिड़ंत हुई थी, तब पीबीकेएस ने आरसीबी को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से धूल चटाई थी. बैंगलोर ने 2 विकेट गंवाकर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में पंजाब ने पांच विकेट खोकर 19 ओवर में 208 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी.
पंजाब के लिए डुप्लेसी (88), विराट कोहली (41) और दिनेश कार्तिक का बल्ला बोला था. वहीं, पंजाब की ओर से शिखर धवन (43), भानुका राजपक्षे (43), ओडीन स्मिथ (नाबाद 25) और शाहरुख खान (नाबाद 24) ने अहम पारियां खेली थीं.