मुंबई:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 39वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों की शाम साढ़े सात बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (एमसीएएस) में भिड़ंत होगी. आरसीबी मौजूदा सीजन में अपना नौवां और आरआर आठवां मैच के लिए मैदान पर उतरी है. बैंगलोर की कमान फाफ डुप्लेसी के पास है, जबकि राजस्थान की बागडोर संजू सैमसन ने संभाल रखी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. आज जो भी टीम मैज जीतती है, उसके पास अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का मौका होगा. हालांकि, उसे नेट रन रेट काफी बेहतर रखना होगा. टॉप पर काबिज गुजरात टाइटंस के 12 अंक हैं.
आरसीबी ने टूर्नामेंट में अब तक प्रभावी प्रदर्शन किया है. उसने आठ मैचों से पांच मैच जीते हैं और दो गंवाए हैं. डुप्लेसी ब्रिगेड 10 अंकों के साथ फिलहाल अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं. बैंगलोर अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों नौ विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. आरसीबी खराब बल्लेबाजी के चलते 16.1 ओवर में महज 68 रन पर ढेर हो गई थी. वहीं, जवाब में हैदराबाद ने आठ ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से मैच जीत लिया था. ऐसे में बैंगलोर की नजर अब राजस्थान के खिलाफ जीत की राह पर लौटने पर होगी.
वहीं, बैंगलोर की ओर से मौजूदा सत्र में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले डुप्लेसी की फॉर्म में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. लेकिन वह टीम के बल्लेबाजी क्रम के अहम सदस्य हैं. दिनेश कार्तिक भी बड़े शॉट खेलने की अपनी क्षमता के कारण फिनिशर की अपनी भूमिका अच्छी तरह निभा रहे हैं. हालांकि, सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी, जो पिछले दो मैचों में अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे. आरसीबी के पास हर्षल पटेल के रूप में डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने वाला सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं, लेकिन इस तेज गेंदबाज को मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड से सहयोग की जरूरत है.