दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022, GT vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता टॉस, पहले बल्‍लेबाजी चुनी - आईपीएल टॉस न्यूज

आज आईपीएल 2022 के 43वें मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम आमने-सामने हैं. इस मैच को जीतकर गुजरात की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की करेगी. गुजरात के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टीम में एक बदलाव किया है.

Gujarat Titans vs Royal Challengers Bangalore  Sports News  Hindi News  Cricket News  IPL 2022  आईपीएल 2022  आज का मैच  आईपीएल में आज का मैच  आईपीएल टॉस न्यूज  ipl latest News
IPL 2022, GT vs RCB

By

Published : Apr 30, 2022, 3:03 PM IST

Updated : Apr 30, 2022, 3:11 PM IST

मुंबई:गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टीम में एक बदलाव किया है. सुयश प्रभुदेसाई की जगह महिपाल लोमरोर को प्लेइंग-11 में जगह मिली है. वहीं, गुजरात के कप्तान हार्दिका पांड्या ने टीम में दो बदलाव किए हैं. यश दयाल की जगह प्रदीप सांगवान और अभिनव मनोहर की जगह साई सुदर्शन को प्लेइंग-11 में जगह मिली है.

गुजरात टाइटंस की टीम इस समय आईपीएल 2022 की अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है. हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व में गुजरात ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 8 में से सात मैच जीते. वहीं, फाफ डु प्‍लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी ने 9 में से पांच मैच जीते और वह अंक तालिका में पांचवें स्‍थान पर है. आरसीबी अपने टॉप ऑर्डर के बल्‍लेबाजों के प्रदर्शन से निराश है. उसे उम्‍मीद होगी कि आज के मैच में बल्‍लेबाज फॉर्म हासिल करें ताकि टीम टॉप-4 में पहुंच सके.

दोनों ही टीमों में स्‍टार खिलाड़‍ियों की भरमार है, जिससे आज का मुकाबला रोमांचक होने की उम्‍मीद है. फैंस की निगाहें विराट कोहली पर होंगी, जो पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. आरसीबी की टीम अपने पिछले दो मैचों के प्रदर्शन को भुलाकर धमाका करना चाहेगी, जहां टीम कम स्‍कोर बना सकी. आरसीबी ने अपनी बल्‍लेबाजी क्रम में कई बदलाव किए, लेकिन अब तक उसे अपेक्षित नतीजे नहीं मिले हैं.

यह भी पढ़ें:लखनऊ के लिए शानदार प्रदर्शन कर मोहसिन ने पूरा किया माता-पिता का सपना

गुजरात टाइटंस की टीम इस समय मजबूत स्थिति में है. उसके पास कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं. विभिन्‍न मैचों में उसके अलग-अलग खिलाड़ी मैच विजेता बने हैं. बड़ी बात यह रही कि गुजरात ने बड़े-बड़े लक्ष्‍य का सफल पीछा करके अपनी टीम की गहराई दिखाई है. आज के मैच में भी टीम की कोशिश जीत दर्ज करके अपना शीर्ष स्‍थान पक्‍का करने की होगी.

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन:शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन:फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड.

Last Updated : Apr 30, 2022, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details