मुंबई:गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टीम में एक बदलाव किया है. सुयश प्रभुदेसाई की जगह महिपाल लोमरोर को प्लेइंग-11 में जगह मिली है. वहीं, गुजरात के कप्तान हार्दिका पांड्या ने टीम में दो बदलाव किए हैं. यश दयाल की जगह प्रदीप सांगवान और अभिनव मनोहर की जगह साई सुदर्शन को प्लेइंग-11 में जगह मिली है.
गुजरात टाइटंस की टीम इस समय आईपीएल 2022 की अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है. हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 8 में से सात मैच जीते. वहीं, फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी ने 9 में से पांच मैच जीते और वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. आरसीबी अपने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश है. उसे उम्मीद होगी कि आज के मैच में बल्लेबाज फॉर्म हासिल करें ताकि टीम टॉप-4 में पहुंच सके.
दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है, जिससे आज का मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. फैंस की निगाहें विराट कोहली पर होंगी, जो पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. आरसीबी की टीम अपने पिछले दो मैचों के प्रदर्शन को भुलाकर धमाका करना चाहेगी, जहां टीम कम स्कोर बना सकी. आरसीबी ने अपनी बल्लेबाजी क्रम में कई बदलाव किए, लेकिन अब तक उसे अपेक्षित नतीजे नहीं मिले हैं.