मुंबई : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल 2022 के 54वें मैच में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 67 रन से शिकस्त दी. जीत के लिए 193 रन का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 125 रन पर ऑल आउट हो गई. आरसीबी के लिए वानिंदु हसरंगा ने पांच विकेट लिए. हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. इस जीत के बाद आरसीबी के 12 मैचों में 14 अंक हो गए, जबकि हैदराबाद के 11 मैचों में 10 अंक है.
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 192 रन बनाने के बाद हैदराबाद की पारी को 19.2 ओवर में 125 रन पर समेट दिया. डुप्लेसी ने 50 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए रजत पाटीदार (48) के साथ 105 और तीसरे विकेट के लिए ग्लेन मैक्सवेल (33) के साथ 54 रन की शानदार साझेदारी की. पाटीदार ने 38 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये तो वहीं मैक्सवेल ने 24 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के उड़ाये.
दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवरों में आठ गेंद की नाबाद पारी में चार छक्के और एक चौका लगाकर नाबाद 30 रन बनाये. उन्होंने आखिरी ओवर में अपना पहला मैच खेल रहे फजलहक फारुखी के खिलाफ लगातार तीन छक्के मारे. इस ओवर में टीम ने 25 रन बनाये. हैदराबाद के लिए जगदीश सुचित ने चार ओवर में 30 रन देकर दो जबकि कार्तिक त्यागी ने चार ओवर में 42 रन देकर एक विकेट लिया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने 37 गेंद में छह चौके और दो छक्के जड़ित पारी में 58 रन बनाये. उनके अलावा एडेन मार्कराम (21) और निकोलस पूरण (19) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके. आरसीबी के लिए मैन ऑफ द मैच हसरंगा के पांच के अलावा जोस हेजलवुड ने दो जबकि मैक्सवेल और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिए.
इससे पहले हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही. टीम ने पहले ओवर में ही दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये. कप्तान केन विलियमसन (शून्य) पहली गेंद पर स्ट्राइक पर आये बिना रन आउट हो गये. मैक्सवेल ने इस ओवर में अभिषेक शर्मा को खाता खोले बगैर बोल्ड किया. एडेन मार्कराम ने तीसरे ओवर में मैक्सवेल की शुरुआती दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़कर दबाव को कुछ कम किया. राहुल त्रिपाठी ने छठे ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद को दर्शकों के पास भेजा.
वानिंदु हसरंगा द्वारा किये गये नौवें ओवर में मार्कराम गेंद को कोहली के हाथों में खेल बैठे. मार्कराम ने 27 गेंद में 21 रन बनाने के साथ त्रिपाठी के साथ 50 रन की साझेदारी की. त्रिपाठी ने 10वें ओवर में शाहबाज के खिलाफ दो चौके जड़े तो वहीं पूरण ने हर्षल पटेल की गेंद पर छक्का जड़ दिया. वह हालांकि 13वें ओवर में हसरंगा की गुगली पढ़ने में नाकाम रहे और शाहबाज को कैच देकर पवेलियन लौट गये.