मुंबई: आईपीएल 2022 में मंगलवार रात खेले गए 31वें मुकाबले में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन (RCB BEAT LSG BY 18 RUNS) से हरा दिया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 182 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन लखनऊ की टीम 8 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवरों में 163 रन ही बना (RCB BEAT LSG) सकी. बैंगलोर की जीत के हीरो कप्तान फाफ डुप्लेसी और तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड रहे. डुप्लेसी ने शानदार बैटिंग करते हुए 96 रन की पारी खेली जबकि हेजलवुड ने लखनऊ के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. डुप्लेसी को उनकी शानदार इनिंग के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
लखनऊ की धीमी शुरुआत-182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ के ओपनर्स क्विंटन डीकॉक ने कप्तान केएल राहुल के साथ धीमी शुरुआत की लेकिन संभलकर खेलने के चक्कर में डिकॉक महज 3 रन बनाकर आउट हो गए. 17 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद बैटिंग करने उतरे मनीष पांडे भी महज 6 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद केएल राहुल (30 रन) भी क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए.
बड़ी पारी नहीं खेल पाया कोई बल्लेबाज-लखनऊ की तरफ से कोई भी बल्लेबाज डुप्लेसी की तरह बड़ी पारी नहीं खेल पाया. क्रुणाल पांड्या ने 28 गेंद में 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से सर्वाधइक 42 रन बनाए जबकि कप्तान केएल राहुल ने अपनी 30 रन की पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलावा दीपक हुड्डा और आयुष बिश्नई 13-13 रन बनाकर आउट हुए और मार्कस स्टॉइनिस 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे. आखिरी ओवर में जेसन होल्डर (16 रन) ने 2 छक्के जरूर मारे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
हेजलवुड की अगुवाई में आरसीबी के गेंदबाजों का कमाल- रॉयल चैलेंजर्स की गेंदबाजी ब्रिगेड ने भी इस जीत में अहम भूमिका निभाई. जॉश हेजलवुड ने 4 ओवर में 25 रन खर्च करके 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इसके अलावा हर्षल पटेल ने 2 विकेट झटके. गेंदबाजी की शुरुआत करने आए मोहम्मद सिराज मैक्सवेल ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया.