दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Big News: रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी को वापस सौंपी CSK की कप्‍तानी - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आईपीएल 2022 में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सीएसके के नए कप्तान रवींद्र जडेजा ने बीच सीजन में कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया है. उन्होंने 8 मैचों में 6 हार झेलने के बाद धोनी को वापस कप्तानी सौंपने का फैसला लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को इसका एलान किया है. जडेजा अपने खेल पर ध्यान देना चाहते थे.

ravindra jadeja leave csk captaincy  ipl 2022  ms dhoni  आईपीएल 2022
ravindra-jadeja-leave-csk-captaincy

By

Published : Apr 30, 2022, 7:46 PM IST

Updated : Apr 30, 2022, 8:28 PM IST

मुंबई:चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2022 में अब तक के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद रवींद्र जडेजा ने कप्तान एक बार फिर एमएस धोनी के हाथों में सौंप दी है. सीजन के आगाज से ठीक पहले चेन्नई ने धोनी की जगह जडेजा को टीम का कप्तान बनाया था, लेकिन जडेजा की कप्तानी में चेन्नई की टीम धमाल नहीं मचा सकी.

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 में अब तक खेले 8 मैच में से केवल 2 में जीत हासिल कर सकी है. जबकि 6 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. टीम अंक तालिका में नौवें पायदान पर है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए गत विजेता चेन्नई को बाकी बचे 6 में से छह मुकाबले जीतने होंगे. ऐसी स्थिति में चेन्नई को चार बार चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी के हाथों में टीम की कमान आई है.

सीएसके ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर बयान जारी करते हुए कहा, रवींद्र जडेजा ने अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एमएस धोनी से टीम की कप्तानी वापस अपने हाथों में लेने का अनुरोध किया है. धोनी ने टीम के हित में जडेजा का अनुरोध स्वीकार कर लिया है और जडेजा को अपने खेल पर ध्यान देने को कहा है.

यह भी पढ़ें:अमरीका में क्रिकेट के विस्तार के लिए निवेश करेगा शाहरुख खान का नाइट राइडर्स ग्रुप

बता दें कि सीएसके को पहली जीत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मिली, वहीं दूसरा मैच उन्होंने मुंबई इंडियंस को हराकर जीता. मौजूदा प्वाइंट्स टेबल में सीएसके 9वें पायदान पर है. चेन्नई इस सीजन में अपना नौवां मैच रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलेगी.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: गुजरात ने आठवीं जीत दर्ज की, बैंगलोर को 6 विकेट से हराया

सीएसके के खराब फॉर्म के अलावा, जडेजा ने भी टूर्नामेंट में संघर्ष किया है, उन्होंने 92 गेंदों में 121.7 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 112 रन बनाए, जबकि आठ पारियों में 8.19 की इकॉनमी रेट से पांच विकेट लिए.

Last Updated : Apr 30, 2022, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details