दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022: जानें रवि शास्त्री क्यों चाहते हैं कि विराट कोहली क्रिकेट छोड़ दें - आईपीएल 2022

विराट कोहली बीते 100 मैच से शतक नहीं लगा पाए हैं. आईपीएल 2022 के पिछले मैच में तो वो गोल्डन डक हो गए. ऐसे में अब उनकी बल्लेबाजी को लेकर बातें होने लगी है. इस बीच, टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कोहली को बड़ी सलाह दी है.

IPL  IPL 2022  Ravi shastri  Rcb  Virat Kohli  विराट कोहली  रवि शास्त्री  खेल समाचार  आईपीएल 2022  ipl latest news
IPL IPL 2022 Ravi shastri Rcb Virat Kohli विराट कोहली रवि शास्त्री खेल समाचार आईपीएल 2022 ipl latest news

By

Published : Apr 20, 2022, 2:45 PM IST

मुंबई:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि विराट कोहली को अपने खराब फॉर्म से उबरने के लिए खेल से ब्रेक लेना चाहिए. तीनों प्रारूपों में भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने पिछले साल कप्तानी की भूमिकाओं से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने नवंबर 2019 के बाद से किसी भी प्रारूप में शतक नहीं बनाया है.

उनका मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी उतना ही निराशाजनक समय रहा है. उन्होंने सात मैचों में 19.83 की औसत से सिर्फ 119 रन बनाए हैं. मंगलवार को, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोहली डीवाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल मैच में पहली गेंद पर आउट हो गए, हालांकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपनी टीम को जीत की ओर ले जाने के लिए 96 रनों की कप्तानी पारी खेली.

बीच में उस निराशाजनक मैच के साथ कोहली ने एक खराब रिकॉर्ड बनाया, जिसमें बिना शतक के 100 प्रतिस्पर्धी मैच खेले हैं. क्रिकेट सांख्यिकी विद् माहजर अरशद द्वारा किए गए एक ट्वीट के अनुसार, कोहली अब 17 टेस्ट, 21 वनडे, 25 टी20 और 37 आईपीएल मैचों में शतक पर नहीं पहुंचे हैं. भारत पिछले साल अपनी समय से पहले छोड़ी गई डब्ल्यूटीसी 23 श्रृंखला को पूरा करने के लिए जुलाई में एक बार के टेस्ट के लिए इंग्लैंड की यात्रा करने के लिए तैयार है और शास्त्री का मानना है कि पूर्व कप्तान खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और एक ब्रेक की जरूरत है.

यह भी पढ़ें:LSG vs RCB: बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रन से दी मात, फाफ डुप्लेसी मैन ऑफ द मैच

शास्त्री ने मंगलवार को स्टार स्पोर्ट्स के शो में कोहली की पहली गेंद पर आउट होने के बाद कहा, मैं यहां सीधे मुख्य खिलाड़ी के पास जा रहा हूं. विराट कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे है और उनको ब्रेक की जरूरत है. कोहली ने आखिरी बार 2019 में कोलकाता टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया था.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: आज कोरोना प्रभावित DC का सामना PBKS से, दोनों को होगी जीत की दरकार

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी शास्त्री की बात पर सहमति जताई और कहा कि कोहली को नई ऊर्जा हासिल करने के लिए कुछ समय के लिए खेल और सोशल मीडिया से दूर रहना होगा.

पीटरसन ने कहा, वह कई चीजों से जुड़ा है. वह इस खेल का सबसे बड़ा स्टार है. विराट कोहली को कुछ समय तक विश्राम लेने की सख्त जरूरत है. उन्हें सोशल मीडिया से दूर रहना होगा और खुद को फिर से ऊर्जावान बनाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details